मक्का में गर्मी से हज यात्रियों की मौत का आंकड़ा पूरी दुनिया को डरा रहा है. गौर करने वाली बात है ये कि मरने वाले लोगों में सबसे ज्यादा हाजी मिस्त्र से हैं. अब सबके जेहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिरी किस वजह मिस्त्र के लोग हज यात्रा में मर रहे हैं, यहां इस बारे में विस्तार से जानिए.