इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि इजरायली सेना सीरिया के माउंट हरमोन शिखर पर 'जब तक जरूरी होगा, तब तक' रहेगी. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया. इजरायल कैट्ज ने मंगलवार को कहा, "हम जब तक जरूरी होगा, तब तक यहां रहेंगे." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शिखर पर सैन्य मौजूदगी 'सुरक्षा को मजबूत करती है.'
12-18