Video: तेंदुए का बच्चा गुजरात की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की लैब में घुसा, दहशत फैली

2024-07-13 ndtv.in HaiPress

वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए के बच्चे को बेहोश करके पकड़ लिया.

नई दिल्ली:

गुजरात के जूनागढ़ की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग की बायो-एनर्जी लैब में शुक्रवार को एक तेंदुए का बच्चा घुस गया. इससे यूनिवर्सिटी कैंपस में दहशत फैल गई. छात्रों ने तुरंत प्रयोगशाला खाली कर दी,दरवाजा बंद कर दिया और तेंदुआ शावक को अंदर बंद कर दिया.

छात्रों ने वीडियो रिकॉर्ड किए हैं जिनमें तेंदुए का बच्चा प्रयोगशाला के अंदर भागते हुए दिख रहा है.

वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद अधिकारियों ने तेंदुआ शावक को बेहोश करके उसे वहां से निकाला.

गुजरात यूनिवर्सिटी के लैब में घुसा तेंदुए का बच्चा,वन अधिकारियों ने बचाया#gujaratuniversity | #Gujarat | #Leopard pic.twitter.com/wpkmPTKyc2

— NDTV India (@ndtvindia) July 12,2024रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर अरविंद भालिया ने बताया कि,"हमें कृषि विश्वविद्यालय से सूचना मिली थी कि एक तेंदुआ परिसर में घुस आया है. हम 15 मिनट में मौके पर पहुंच गए. हमने तेंदुए को पिंजरे में बंद कर दिया और उसे सुरक्षित बचा लिया."

बाद में शावक को जूनागढ़ के सक्करबाग चिड़ियाघर में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें -

जान बची तो लाखों पाए...कुएं में फंसे तेंदुए की समझदारी तो देखिए -Video

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap