अदाणी ग्रुप के CEO गौतम अदाणी ने शिरडी पहुंचकर लिया साईं बाबा का आशीर्वाद

2024-08-16 ndtv.in HaiPress

अदाणी ग्रुप के सीईओ गौतम अदाणी ने शिरडी में किए साईं बाबा के दर्शन.

दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के सीईओ और दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अदाणी आज शिरडी (Gautam Adani Shirdi Visit) पहुंचे. उन्होंने साईं बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं. दोनों ने हाथ जोड़कर पूरे श्रद्धा भाव से साईं बाबा के दर्शन किए. अदाणी ग्रुप के सीईओ ने पूजा के दौरान साईं बाबा को एक सफेद रंग की चादर चढ़ाई. जिसके बाद पुजारियों ने उनको प्रसाद स्वरूप नारियल भेंट किया. वहीं मंदिर कमेटी ने दिग्गज बिजनेसमैन को साईं बाबा की प्रतिमा भी भेंट की.

गौतम अदाणी ने किए साईं बाबा के दर्शन

साईं बाबा के दर्शन के समय गौतम अदाणी और उनकी पत्नी प्रीति अदाणी पूरी तरह से बाबा की भक्ति भाव में रमे हुए दिखाई दिए. जब साईं बाबा के दर्शन कर वह मंदिर से बाहर निकले तो उस दौरान बाहर लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी. बाबा के दर्शन के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वह शिरडी से रवाना हो गए.

Shirdi | अदाणी समूहाचे सर्वेसर्वा,उद्योगपती गौतम अदाणी यांनी शिर्डी येथे साई बाबांचे घेतले दर्शन#GautamAdani #Shirdi #AdaniGroup #ndtvmarathi pic.twitter.com/8jGqsl8Y3Q

— NDTV Marathi (@NDTVMarathi) August 16,2024

मंदिर प्रशासन ने भेंट की साईं बाबा की तस्वीर

अदाणी ग्रुप के सीईओ और उतनी पत्नी के साईं बाबा के दर्शन के कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं,जिनमें दोनों को पूरे श्रद्धाभाव के साथ साईं बाबा का दर्शन-पूजन करते देखा जा सकता है. वहीं उन्होंने एक पीले रंग की श्रद्धा सबुरी लिखी शॉल भी ओढ़ी हुई है,जो उनको मंदिर प्रशासन की तरफ से स्वागत में भेंट स्वरूप दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap