पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं, राज्य सरकार इस मुद्दे पर असंवेदनशील है: गवर्नर

2024-08-19 ndtv.in HaiPress

Kolkata Rape-Murder: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बंगाल सरकार पर खड़े किए सवाल

कोलकाता:

कोलकाता के सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्‍टर के साथ रेप की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) ने बंगाल सरकार की आलोचना की है. सीवी आनंद बोस ने कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है. बंगाल ने अपनी महिलाओं को निराश किया है. समाज ने नहीं बल्कि मौजूदा सरकार ने महिलाओं को निराश किया है. बंगाल को उसके पुराने गौरव पर वापस लाया जाना चाहिए,जहां महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त था. महिलाएं अब गुंडों से डरती हैं,यह सरकार ने पैदा किया है जो इस मुद्दे के प्रति असंवेदनशील है.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना में मृत डॉक्टर के परिजन के बयान पर उन्होंने कहा,"मैं मां की भावनाओं का सम्मान करता हूं. कानून अपना काम करेगा."

बता दें कि कोलकाता के सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्‍टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले में देशभर के रेजीडेंट डॉक्‍टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों और संस्थानों की सुरक्षा के लिए अध्यादेश के जरिये केंद्रीय कानून बनाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

क्या है पूरा मामला?


कोलकाता के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में 31 साल की एक ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप के बाद हत्‍या कर दी गई थी. 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव अस्‍पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. इससे हंगामा मच गया था. इस मामले के संबंध में अब तक एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी है.

ये भी पढ़ें:-


लोगों में गुस्‍सा,सड़कों पर डॉक्‍टर,SC करेगा सुनवाई; कोलकाता रेप-मर्डर केस में दबाव में ममता दीदी?

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap