'एअर इंडिया' के प्लेन में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमजेंसी घोषित

2024-08-22 ndtv.in HaiPress

(फाइल फोटो)

तिरुवनंतपुरम:

मुंबई से आए 'एअर इंडिया' के एक विमान में बृहस्पतिवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई. हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे 'आइसोलेशन बे' में ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि यात्रियों को विमान से उतरा जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी. विमान में 135 यात्री सवार हैं.

उन्होंने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap