NDTV ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से पूछा- भारत कब आएंगे? जेलेंस्की बोले- 'जितनी जल्दी हो सके...'

2024-08-24 ndtv.in HaiPress

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

कीव:

भारत और यूक्रेन ने शुक्रवार को कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए और रक्षा,व्यापार,चिकित्सा,हरित ऊर्जा और शिक्षा समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया. पीएम मोदी (PM Modi) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की(Volodymyr Zelensky) ने द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता जताई. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान NDTV ने जेलेंस्की से पूछा कि वो भारत कब आएंगे? इस सवाल पर जेलेंस्की ने जवाब दिया है.

"हमारी मुलाकात भारत में होगी तो मुझे खुशी होगी"


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा,"हां (मेरी भारत यात्रा की योजना है) क्योंकि जब आप रणनीतिक साझेदारी शुरू करते हैं,और आप कुछ बातचीत शुरू करते हैं,तो मुझे लगता है कि आपको समय बर्बाद करने और बड़े विराम लेने की ज़रूरत नहीं है और इसीलिए मुझे लगता है कि दोबारा एक साथ मिलना अच्छा रहेगा और अगर हमारी मुलाकात भारत में होगी तो मुझे खुशी होगी."

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा,"मैंने आपके बड़े और महान देश के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है. यह अफ़सोस की बात है,क्योंकि युद्ध के दौरान,मेरे पास देखने और देखने का समय नहीं था. लेकिन मुझे लगता है कि देश को समझने का मतलब लोगों को समझना भी है. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास पर्याप्त समय होगा. हमारे पक्ष में आपके देश की बहुत आवश्यकता है. यह आपकी ऐतिहासिक पसंद के बारे में नहीं है,लेकिन कौन जानता है कि शायद आपका देश इस राजनयिक प्रभाव की कुंजी हो सकता है. इसलिए जैसे ही आपकी सरकार और प्रधानमंत्री मुझसे मिलने के लिए तैयार होंगे,मुझे भारत आकर खुशी होगी.''

जेलेंस्की ने मोदी के साथ बातचीत के बाद ‘एक्स' पर लिखा,‘‘ आज इतिहास रचा गया. हमारे देश की आजादी के बाद से हमारे स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार यूक्रेन की यात्रा की है.''

जेलेंस्की ने कहा कि मेडिकल शिक्षा,कृषि सहयोग,मानवीय संबंध और संस्कृति पर भारत और यूक्रेन के बीच चार दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये गये. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बाद,‘‘हम रणनीतिक साझेदारी,द्विपक्षीय व्यापार और निरंतर सैन्य-तकनीकी सहयोग के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक संयुक्त वक्तव्य पर भी सहमत हुए.''

ये भी पढें:-


"आज इतिहास रचा गया" : पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले जेलेंस्की- 10 पॉइंट

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap