‘वो मेरे साथ बनाता था शारीरिक संबंध’ : जौनपुर में पीड़िता कि शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

2024-09-03 ndtv.in HaiPress

उत्तर प्रदेश की जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर सालों तक एक शख्स महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. शख्स के द्वारा महिला को विश्वास दिलाया गया कि वह उससे प्रेम करता है और उसी से शादी भी करेगा. लेकिन,आगे जब पीड़िता ने उससे शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद भी वह पीड़िता को डरा धमकाकर उसके साथ संबंध बनाता रहा. आखिरकार,पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में शिकायत कर दी.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने रेप के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और रेप का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है. आगे की जांच चल रही है.

आरोपी की पहचान मुफ़्ती मेहंदी के तौर पर हुई है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कांग्रेस नेता है. पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि वह मेरे साथ कई सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा और मेरी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था.

जब मैंने शादी करने का दबाव बनाया तो बात को टालने लगा. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था. पीड़ित ने बताया कि वह उसके यहां 15 वर्ष की उम्र से ही साफ-सफाई का कार्य कर रही है. पीड़िता के अनुसार,कांग्रेस नेता उसके साथ बीते 8 साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता ने आगे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,नेता बनाने का लालच देकर उसने कई लोगों के पास मुझे भेजा. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ 27 अगस्त को जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे.

वहीं,इस पूरे मामले को लेकर पुलिस हर स्तर पर जांच करने का प्रयास कर रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. वहीं,पीड़िता के जो आरोप हैं,उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap