हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिसग्रेटर कैलाश इलाके में बृहस्पतिवार को जिम मालिकनादिर शाह की हुई हत्या के मामले को सुलझाने में लगी हुई है. कहा जा रहा है कि जिस वक्त नादिर शाह पर हमला किया गया था,एक लड़की उनकीमर्सेडीज कार में बैठी हुई थी. पुलिस जल्द ही इसमिस्ट्री गर्ल से पूछताछ करने वाली है. द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार पुलिस के हाथ नादिर शाह के दो आई फोन भी लगे हैं,जो कि अभी लॉक हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इन फोन के जरिए कई अहम सुराग मिल सकते हैं. पुलिसफोरेंसिक विशेषज्ञ या ऐप्पल से संपर्क करइन फोन को अनलॉक करवाएगी.
शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने कहा,'' हमले के वक्त कार में बैठी हुई लड़की की भूमिका का पता लगाया जाएगा. साथ ही इस लड़की का बयान भी दर्ज किया जाएगा.''
नादिर शाह पर लूटपाट और हत्या के प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. शाह ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में साझेदारी में जिम चलाता था. शाह का दुबई में भी कारोबार था.बताया जाता है कि उसकी दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों से जान-पहचान थी. उसके परिवार में मां और दो भाई हैं. शाह के पिता अफगानिस्तान के मूल निवासी थे और कई साल पहले दिल्ली आकर बस गए थे.
पुलिस को इस मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के गुर्गों के शामिल होने का संदेह है. सूत्रों ने बताया कि घटना के समय दिल्ली पुलिस की एक आतंकवाद निरोधक इकाई के कुछ अधिकारी भी जिम में थे जो एक मुखबिर से मिलने गए थे.पुलिस ने बताया कि शाह पर एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं जिसमें उसे तीन से चार गोलियां लगीं. वह अपने ‘शार्क्स जिम' के बाहर किसी से बात कर रहा था तभी रात करीब 10 बजकर 44 मिनट पर उस पर कई गोलियां बरसाई गईं. पुलिस को संदेह है कि हमलावर का एक साथी मोटरसाइकिल से वहां उसका इंतजार कर रहा था और घटना के बाद हमलावर अपने साथी के साथ फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- दरवाजे पर इंतजार करती रहीं ममता और फिर बिना मिले चले गए डॉक्टर