नई दिल्ली:
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की नब्ज टटोलने के लिए एनडीटीवी इलेक्शन कॉर्निवल (NDTV Election Carnival) फरीदाबाद पहुंचा. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता बिजेंदर नेहरा ने प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का तो कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ ने प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने का ददावा किया. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र बंसल ने कहा कि इस बार सत्ता विरोधी लहर फरीदाबाद में भी देखने को मिल रही है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी बात रखी और विभिन्न समस्याओं को रखा.
भाजपा प्रवक्ता बिजेंदर नेहरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने ईमानदारी और पादर्शिता से और भ्रष्टाचार को कम करने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पक्ष में माहौल है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ जनता का आशीर्वाद है,किसानों का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि दो-तीन महीने पहले हमारी सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की थी,जिससे किसानों में खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में शामिल है और इसका तेजी से विकास हो रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता या कार्यकर्ता ने यह कभी दावा नहीं करता है कि हमने सबकुछ ठीक कर दिया है. हमने बहुत कुछ ठीक किया है,लेकिन जो कमियां रह गई है उसे जनता के आशीर्वाद से जनता तीसरी बार मौका देगी तो उन्हें भी पूरा करने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में कांग्रेसियों को धूल चटाई है. उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद की सभी सीटें जीतेंगे और प्रदेश में 62 से ज्यादा सीटें लेकर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसमें मुख्य भागीदारी फरीदाबाद और यहां के विधायकों की रहेगी.
अपने कैंडिडेट बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मुख्यमंत्री बदल सकती है तो हम कैंडिडेट क्यों नहीं बदल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र पर सरसरी तौर पर नजर दौड़ाएं तो जो घोषणाएं कांग्रेस ने की है,वहीं घोषणाएं भाजपा ने की है. उन्होंने कहा कि 10 साल के बाद भी जनता सड़क-सीवर की बात कर रही है. नई सरकार आएगी तो भी 10 साल के बाद वही मुद्दे होंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दो काम बेहतरीन किए हैं,जिनमें से एक बिना किसी भ्रष्टाचार के भर्तियां की गई हैं. दूसरा उन्होंने कहा कि हरियाणा में चौधरी बंसीलाल हरियाणा में विकास पुरुष माना जाता था,वो भी शिक्षकों को ट्रांसफर को सुचारू नहीं कर पाए,यह मनोहर लाल खट्टर की बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने शिक्षकों को ट्रांसफर को ऑनलाइन किया और आज 90 फीसदी शिक्षक खुश हैं.