पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट मेंचल रही तीखी बहस,पूछा- 'तो आपने अफसरों पर मुकदमा क्यों नहीं किया'

2024-10-23 HaiPress

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस अभय एस ओक,जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच मामले पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने CAQM से पूछा कि आपने क्या एक्शन लिया है.जस्टिस अभय ओक ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिस्टम नहीं बनाया. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम शक्तिहीन हो चुका है. धारा 15 में संशोधन करके दंड की जगह जुर्माना लगा दिया है,और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा सकता. केंद्र सरकार ने कहा कि दस दिनों के भीतर सेक्शन 15 (जुर्माने से लेकर 5 साल की सजा का प्रावधान) लागू कर दिया जाएगा. प्रदूषण के मामले पर अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी. सभी पक्षों को अगली सुनवाई से पहले हलफनामा दाखिल करना है.

जस्टिस ओक ने क्या कहा?

पर्यावरण संरक्षण अधिनियम अब शक्तिहीन हो चुका है.⁠सजा की जगह मामूली जुर्माना लगा दिया गया है.राज्य के अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?

ASG एश्वर्या भाटी का जवाब

CAQM ने दोनों राज्यों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.पंजाब और हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव,कृषि को नोटिस जारी किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

नियम आपको मुकदमा चलाने की अनुमति देते हैं.आपको उन पर मुकदमा चलाना चाहिए वरना कुछ नहीं होगा.

'किन धाराओं में केस दर्ज हुआ,हमें पता है'

ASG ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पंजाब- हरियाणा ने पराली जलने की घटना को कम करने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं. इस पर अदालत ने कहा कि हम जानते है कि किन धाराओं में FIR दर्ज हुई है. क्या कोई भी मामले को लेकर गंभीर हैं.

किसको नोटिस हुआ जारी,केंद्र ने बताया

केंद्र सरकार ने कहा कि हमने दोनों राज्यों हरियाणा और पंजाब के सचिव पर्यावरण,अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने जवाब दाखिल किए हैं. इस पर जस्टिस ओक ने कहा कि यह परेशान करने वाली बात है. कानून आपको मुकदमा चलाने की अनुमति देता है. ⁠वह लगातार आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. आप सिर्फ़ नोटिस जारी कर रहे हैं.

SC ने पंजाब चीफ सेकेट्री से पूछा

आपने एडवोकेट जरनल को गलत जानकारी दी?ये किसने कहने पर हुआ है.⁠हम आपके खिलाफ आपराधिक अवमानना की करवाई करेंगे.⁠कौन से ऑफिसर के कहने पर एडवोकेट जरनल को बताया गया.हर कोई हल्के में मामले को ले रहा है.⁠कोई भी कुछ भी बयान दे रहा है.हम कड़ी करवाई करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी

आप जवाब दाखिल करते रहेंगे,हम सुनवाई करते रहेंगे.⁠ऐसे मामले का हल नहीं निकलेगा.

पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने कहा कि पंजाब में उन अफसरों पर मुकदमा चले जिन्होंने पराली जलाने के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि पिछली बार झूठा बयान दिया गया था कि ट्रैक्टर और ड्राइवरों के लिए फंड के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.उन्होंने पंजाब के वकील से पूछा कि वह कौन अधिकारी है,जिसने आपको यह कहने के लिए कहा? हम उसके खिलाफ अवमानना ​​नोटिस जारी करेंगे.सुप्रीम कोर्ट ने पूछा आखिर पंजाब की तरफ से क्या करवाई हुई है? क्या वायु प्रदूषण कंट्रोल एक्ट के तहत कोई कार्रवाई हुई हैं.

पंजाब सरकार की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि पराली जलाने के मामले मे 44 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट-3 साल बाद भी हमारे आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा.पंजाब सरकार से पूछा कि इस साल परली जलाने की कुल कितनी घटनाएं है.पंजाब- 1510 घटनाएं रिपोर्ट हुई है.सुप्रीम कोर्ट- इसमें कितनी FIR दर्ज हुई है.⁠पंजाब- 1084 FIR दर्ज हुई हैं.

1084 में से 470 पर ही मामूली जुर्मानाक्यों

SC ने पंजाब सरकार से कहा कि आप पराली जलाने वालों पर जुर्माना कम लगा रहे है. 50 फ़ीसदी पराली जलाने वालों से भी जुर्माना नहीं वसूला गया. आपने 1084 में से सिर्फ 470 पराली जलाने वाले लोगों पर ही क्यों मामूली जुर्माना लगाया. 600 लोगों से जुर्माना क्यों नहीं लिया. 3 सालों से कोई कार्रवाई नहीं की गई.आप ये संदेश दे रहे हैं कि कानून तोड़ने वाले आसानी से बच जाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब से पूछा कि कितना जुर्माना लगाया गया है?

पंजाब- 417 लोगों से 11 लाख रुपए वसूले गए.SC- प्रत्येक उल्लंघनकर्ता से कितनी राशि वसूल की गई.पंजाब- यह अलग-अलग होगा. औसतन 2500 रुपए,5000 रुपए.SC- आप नाममात्र जुर्माना लगा कर लोगों को नियम तोडने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है.सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जुर्माना बढ़ाए जाने पर विचार कीजिए.हरियाणा चीफ सेकेट्री ने कहा कि हर स्तर पर हमने नोडल ऑफिस नियुक्त किए है. जिनकी संख्या 5 हजार से भी ज्यादा है.हमने 2021 से इसकी शुरुआत की है.

SC- अप्रैल से अब तक कितने FIR दर्ज हुई हैं.हरियाणा- 200हरियाणा मुख्य सचिव-इस साल हमने 32 एफआईआर दर्ज की हैं.SC - आपके मामले की जांच करते हैं. पराली की 400 घटनाएं हुई हैं और आपने सिर्फ 32 FIR दर्ज की हैं.यह सिलेक्टिव है.हरियाणा मुख्य सचिव- हमने दूसरों के खिलाफ चालान दाखिल किया है.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लिया हैहरियाणा सरकार- हमने 400 पराली की घटनाओं मे 32 एफआईआर दर्ज की है.SC-आप थोड़ी देर पहले 317 कह रहे थे फिर आप 419 कह रहे है.

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा से क्या कहा

आप सिर्फ आईवॉश कर रहें हैं.किसी से जुर्माना वसूल रहे है. किसी के खिलाफ FIR कर रहे हैं.क्या ये कोई पॉलिसी मैटर है.आपकी दलीलें ऐसी हों जिनसे अदालत संतुष्ट हो.

हरियाणा का जवाब

पराली के 9000 मामलों को हमने 6000 तक कम किया है.⁠हम बहुत अच्छा कर रहे हैं.सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके आंकड़े इसलिए कम हो रहे हैं क्योंकि आप कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.इससे खुश मत होइए


सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से कहा कि आप जानबूझकर जुर्माना वसूल रहे हैं,ताकि बाद में अपील के जरिए उसे खारिज किया जा सके.

हरियाणा ने कहा कि हम हर मामले में एफआईआर दर्ज करते हैं. हमने 10 हजार मामलों होते थे. इसे हमने 400 तक कम कर दिया है.अदालत ने कहा कि यह सब बकवास है. आपने कोई नीति नहीं बनाई है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जाता है,लेकिन कुछ पर केवल जुर्माना लगाया जाता है. इस पर हरियाणा ने कहा कि ऐसा नहीं है. कुछ लोग ऐसे हैं जो बार-बार अपराध करते हैं,कुछ ऐसे भी हैं जो जुर्माना देने से बचते हैं. हमने दोनों पर कार्रवाई की है. अदालत ने कहा कि हमें इस बारे में बहुत संदेह है.सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार के आंकडों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कम संख्या का मतलब है कि आप इसे रिकॉर्ड पर नहीं ले रहे हैं. आप कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. 10 हजार मामलों से कैसे 400 तक जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap