2024-10-26 HaiPress
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) को लेकर दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीच में ही छोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक,राहुल गांधी मुंबई और विदर्भ की सीटों को उद्धव ठाकरे गुट को देने से नाराज थे. हालांकि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों को लेकर महाविकास अघाड़ी में अभी तक सीट शेयरिंग का कोई फॉर्मूला तय नहीं हो सका है.
सूत्रों के मुताबिक,राहुल गांधी का मानना है कि सीट शेयरिंग पर बातचीत के दौरान कांग्रेस नेताओं ने उचित भूमिका नहीं निभाई है. राहुल गांधी ने बैठक के दौरान ही अपनी नाराजगी जाहिर की और बैठक को बीच में ही छोड़कर के चले गए.
महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर एक राय नहीं बन पा रही है. पहले 85-85 सीटों का फॉर्मूला तय किया गया था. हालांकि अब एक नया फॉर्मूला सामने आ रहा है,जिसमें कांग्रेस 102 से 104,उद्धव ठाकरे की शिवसेना 90 से 95 और शरद पवार की एनसीपी 70 से 75 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची शुक्रवार रात अथवा शनिवार को जारी हो सकती है.
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर परिणाम आएंगे. राज्य में 9.63 करोड़ मतदाता है,जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है. राज्य में 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.