2024-10-27 HaiPress
इजरायल के ईरान के हमले के बाद 3 देशों ने अपने एयरस्पेस को किया बंद.
तेल अवीव:
इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. साथ ही तेहरान को चेतावनी दी कि अगर उसने तनाव बढ़ाने की गलती की तो जवाब दिया जाएगा.इजरायल के हमले के बादईरान,सीरिया और इराक ने अपने हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं.ओपन सोर्स फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के अनुसार,इन तीनों देशों के ऊपर से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर रहा है. हालांकि,ईरान ने अब घोषणा की है कि वह हमलों के बाद उड़ानें फिर से शुरू करेगा. इराक ने कहा कि हमलों के बाद उसने नागरिक उड्डयन की सुरक्षा को देखते हुएहवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाया है.
आईडीएफ के अनुसार,शनिवार सुबह इजरायली वायु सेना (आईएएफ) के सहयोग से तीन चरणों में ये हमले किए गए. यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब थी. इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने कहा,"आईडीएफ ने अपना मिशन पूरा कर लिया है. अगर ईरानी शासन ने नए सिरे से तनाव बढ़ाने की गलती की,तो हम जवाब देंगे." साथ ही कहा कि आईएएफ के विमान ऑपरेशन से सुरक्षित वापस आ गए हैं.
आईडीएफ ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर वायुसेना ने ईरान में उन मैन्युफैक्चरिंग साइट्स को निशाना बनाया,जहां पिछले वर्ष इजरायल पर दागी गई मिसाइलों का निर्माण किया गया था. आईडीएफ ने कहा कि ये मिसाइलें इजरायली नागरिकों के लिए 'प्रत्यक्ष और तत्काल खतरा' हैं. इसके अलावा,इस अभियान में सतह से हवा में मार करने वाली ईरानी मिसाइलों को भी निशाना बनाया गया,जिसका उद्देश्य ईरानी एयर स्पेस में इजरायल की ऑपरेशनल फ्रीडम को सीमित करना था.
यह हमला अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के मध्य पूर्व दौरे से लौटने के बाद हुआ. उन्होंने इजरायली अधिकारियों से संघर्ष को बढ़ाने से बचने की अपील की थी.