Delhi : साइबर क्राइम से जुड़े मामले की जांच के लिए पहुंची ईडी की टीम पर हमला, असिस्टेंट डायरेक्टर घायल

2024-11-28 HaiPress

नई दिल्ली:

दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम यहां साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले की जांच के लिए पहुंची थी. हमले में एक अधिकारी घायल हो गया,जिसके बाद लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर एप फ्रॉड केस की जांच के लिए पहुंची थी. ईडी की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के लोगों ने हमला किया. ईडी ने इसपर लोकल थाने में मामला दर्ज कराया है और घटना में एक असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गया है.

(अधिक जानकारी का इंतजार...)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap