Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 24,100 के पार

2024-11-29 HaiPress

Stock Market News Updates 29 November 2024: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में  50,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

नई दिल्ली:

Stock Market Updates:आज 29 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सुस्त शुरुआत के साथ खुला है. सेंसेक्स 10.75 अंक 0.014% की मामूली गिरावट के साथ 79,032.99 पर और निफ्टी 13.00 अंक 0.054% की मामूली बढ़त के साथ 23,927.15 पर खुला.हालांकि,इसके बाद बाजार में तेजी देखने को मिली.

सुबह 10:50 के करीब सेंसेक्स 721.91 अंक (0.91%) की बढ़त के साथ 79,765.65 पर और निफ्टी 211.85 अंक (0.89%) की बढ़त के साथ 24,126.00 पर कारोबार कर रहा है.

सुबह 9:30 बजे के करीब सेंसेक्स 407.80 अंकों की बढ़त के साथ 79,451.54 पर कारोबार कर रहा था. यह 0.52% की वृद्धि दर्शाता है. वहीं,निफ्टी 50 भी 126.20 अंकों की बढ़त के साथ 24,040.35 पर था,जो कि 0.53% की तेजी दर्शाता है.

वहीं,हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी एंटरप्राइजेज समेत Adani Group के सभी लिस्टेड शेयरों में शानदार तेजी देखी गई है. शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगा. इस जबरदस्त तेजी के चलते अदाणी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में 50,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा,अदाणी पोर्ट्स,भारती एयरटेल,लार्सन एंड टूब्रो,रिलायंस इंडस्ट्रीज,बजाज फिनसर्व,बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. जबकिपावर ग्रिड,आईटीसी,टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर नुकसान में रहे.

बीते दिन सेंसेक्स 1,190.34 अंक या 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,043.74 पर बंद हुआ। निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,914.15 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 11,756.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap