2024-12-19 IDOPRESS
घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है.
मुंबई :
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक मोटर बोट बीच समंदर में पलट गई. हादसा करंजा के उरण में एक स्पीड बोट के टक्कर मारने हुआ. नीलकमल नाम की बोट में 120 से ज्यादा लोग सवार थे. अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू टीम ने अब तक 101 लोगों को बचा लिया है. बाकियों की तलाश जारी है. इस बीच राज्य सरकार ने हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा,"11 क्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना,तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया है. मरने वालों में 10 नागरिक और 3 नौसेना के जवान हैं. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं,जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में लापता लोगों के बारे में अंतिम जानकारी गुरुवार सुबह मिलेगी."
बोट के मालिक का आरोप है कि मुंबई से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जाते समय अरब सागर में बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी थी. इससे नाव में पानी भर गया. देखते ही देखते ये डूब गई. हादसे के तुरंत बाद नौसेना ने तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
गोताखोरों को समंदर में उतारा गया
नौसेना की 11 नावें,समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. इसके अलावा 4 हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया है. मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं.
सामने आया हादसे का डरावना वीडियो
घटना की वीडियो भी सामने आया है,जिसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.
#WATCH | Mumbai Boat Accident | The Indian Coast Guard carried out rescue operations after a ferry capsized near the Gateway of India.
(Video Source: Indian Coast Guard) pic.twitter.com/dAGOT83v2X
— ANI (@ANI) December 18,2024फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में दी हादसे की जानकारी
CM देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में इस हादसे की जानकारी दी है. फडणवीस ने कहा,"सूचना मिली कि एलिफेंटा जा रही नीलकमल नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. तत्काल सहायता के लिए नौसेना,तटरक्षक बल,बंदरगाह,पुलिस टीमों की नौकाएं भेजी गई हैं. हम जिला व पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं."
#WATCH | Mumbai Boat Accident | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says,"Near Mumbai,at the Butcher Island,a Navy boat collided with 'Neelkamal' passenger vessel at around 3.55 pm. As per the information till 7.30 pm,101 have been rescued safely and 13 people have died. Among… pic.twitter.com/9hnAeeGpJD
— ANI (@ANI) December 18,2024
CM ने आगे कहा,"सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि,बचाव कार्य अभी भी जारी है. जिला प्रशासन को उन सभी प्रणालियों को बचाव कार्य में लगाने के आदेश दिए गए हैं." इसके बादफडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में मारे गए लोगों में 10 नागरिक और नौसेना के तीन कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने नौसेना के हवाले से बताया कि इस घटना में शाम साढ़े सात बजे तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
13 fatalities have been reported so far. Survivors rescued from the…
— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 18,2024नौसेना की तरफ से भी ट्वीट किया गया है कि इंजन में खराबी के कारण उसके एक क्राफ्ट ने अपना कंट्रोल खो दिया और एक बोट से टकरा गई. हादसे के बाद राहत और सर्च ऑपरेशन जारी है. नौसेना के 4 हेलीकॉप्टर,11 नेवी के क्राफ्ट,कोस्ट गार्ड का 1 बोट और तीन मरीन पुलिस के क्राफ्ट इस काम में लगे हैं. अब तक 99 लोग बचाए जा चुके हैं.
My heartfelt condolences to the…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 18,2024राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा,'मुंबई बंदरगाह पर यात्री बोट और भारतीय नौसेना के क्राफ्ट के बीच टक्कर में बहुमूल्य जीवन के नुकसान से गहरा दुख है. नौसेना कर्मियों और नागरिकों सहित घायल कर्मियों को तत्काल चिकित्सा देखभाल मिल रही है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा व्यापक खोज और बचाव प्रयास जारी है.'