2024-12-20 HaiPress
शेयर बाजार के खुलते ही अदाणी समूह के शेयरों में दिखी तेजी
नई दिल्ली:
शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा लेकिन अदाणी समूह के शेयरों में बाजार के खुलते ही तेजी दिखी. अदाणी एनर्जी में 1.43 फीसदी की,अदाणी इंटरप्राइजेज में 1.29 फीसदी,एनडीटीवी में 1.21 फीसदी,अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.96 फीसदी,अदाणी पावर 2.94 फीसदी,अदाणी टोटल गैस में 1.19 फीसदी,अदाणी विलमार में 0.59 फीसदी,अदाणी पोर्ट 0.61 फीसदी,अंबुजा सीमेंट में 0.30 फीसदी और एसीसीस में 0.19 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. बात अगर निफ्टी की करें तो वो 24 हजार के नीचे पहुंच गया है.
आपको बता दें कि शेयर बाजार शुक्रवार को भी कमजोर बने रहे और एफआईआई तथा भारतीय रुपये में गिरावट के दबाव के कारण सपाट खुले.निफ्टी 50 इंडेक्स महज 9 अंक की बढ़त के साथ 23,960.70 अंक पर सपाट खुला,जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 79,335.48 अंक पर खुला. विशेषज्ञों के अनुसार यूएस फेड द्वारा दर कटौती साइकिल में अप्रत्याशित कटौती से वैश्विक स्तर पर बाजारों को झटका लगा है. हालांकि,साल के अंत में तेजी की संभावना अभी भी बनी हुई है लेकिन एफपीआई की बिकवाली से बाजार में फिर से तेजी आना मुश्किल हो रहा है.
जानकारों के अनुसार भारतीय बाजार मौजूदा समय में वैश्विक 'जोखिम-मुक्त'से उबरने की कोशिश कर रहे हैं,लेकिन इस सप्ताह एफपीआई की बिकवाली ने उन प्रयासों को झटका दिया है. कहा जा रहा है कि साल के अंत तक बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है. अभी शेयर बाजार में जो स्थिति है वो बेहद नाजुक मानी जा रही है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)