अदाणी ग्रुप पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : नॉर्वे के पूर्व मंत्री एरिक सोलहेम

2024-12-23 IDOPRESS

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के अधिकारियों पर अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) की ओर से लगाया गया आरोप कुछ और नहीं बल्कि “पूरी तरह से अमेरिकी चालबाजी” है. यह खत्म होने के बाद अदाणी ग्रुप और भी मजबूत होकर आगे आएगा. नॉर्वे (Norway) के पूर्व पर्यावरण मंत्री एरिक सोलहेम (Erik Solheim) ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से यह बात कही.

नॉर्वे के अनुभवी नेता के अनुसार,यदि अमेरिका को अदाणी ग्रुप के बारे में कुछ शिकायतें हैं,तो उसे सबसे पहले भारत सरकार के पास जाना चाहिए,उनके संज्ञान में लाना चाहिए. फिर यह अमेरिकी अदालत नहीं,बल्कि भारतीय न्यायिक प्रणाली में ले जाना चाहिए.

उन्होंने जोर देकर कहा कि (अमेरिका की) इस तरह की चालबाजी हानिकारक है क्योंकि अदाणी ग्रुप भारत के ग्रीन ट्रांसफार्मेंशन के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है.

सोलहेम ने कहा,"उनके पास सौर और पवन ऊर्जा फैसिलटी स्थापित करने की बहुत बड़ी योजनाएं हैं और कई भारतीय राज्यों और विदेशों में बड़ा ग्रीन इनवेस्टमेंट है. ग्रुप ने अमेरिका में ऊर्जा सुरक्षा पहलों के लिए 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की भी घोषणा की है. इस तरह के आरोपों से इन सभी को नुकसान होगा."

IANS Exclusive


US DoJ indictment of Adani ‘complete American overreach,' harmful for green revolution: Erik Solheim


Former Minister of Climate and the Environment of Norway,Erik Solheim says,“They have enormous plans to establish solar and wind facilities and have large… pic.twitter.com/v4lJv6HEgZ

— IANS (@ians_india) December 21,2024अदाणी ग्रुप ने अमेरिकी एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. इसका लक्ष्य देश में 15,000 स्थानीय नौकरियां सृजित करना है.

सोलहेम ने कहा कि,अमेरिका को अपना इस तरह का अधिकारपूर्ण दृष्टिकोण बदलना चाहिए और इसके बजाय इस तरह के निरर्थक कार्यों के नतीजों पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि "मुझे यकीन है कि अदाणी समूह इसके बाद और भी मजबूत होकर आगे आएगा."

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर चुके सोलहेम ने कहा कि वह समय बीत चुका है जब अमेरिका जैसे पश्चिमी देश दुनिया के मध्यस्थ और जज हुआ करते थे. उन्होंने कहा,"यह अतीत की बात है. इसे रोकना होगा."

इस बीच,अदाणी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ आरोप पेश करने वाले अमेरिकी अटॉर्नी ब्रियोन पीस ने कथित तौर पर 10 जनवरी को पद छोड़ने की घोषणा कर दी है. इससे कुछ ही दिन बाद 20 जनवरी को अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प शपथ ग्रहण करेंगे.

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने नवंबर में अदाणी ग्रुप के अधिकारियों पर प्रतिभूति धोखाधड़ी से लेकर वायर धोखाधड़ी तक के आरोप लगाए थे.

अदाणी समूह ने इन आरोपों को पूरा जोर देते हुए खारिज किया. ग्रुप ने कहा कि ये "सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी का दुर्भावनापूर्ण,शरारती और चालाकीपूर्ण चयन" है,जिसका उद्देश्य "तथ्यों और कानून की अवहेलना करते हुए व्यक्तिगत मुनाफाखोरी के लिए पूर्वनिर्धारित निष्कर्ष पर पहुंचना" है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap