2025-01-08 HaiPress
अयोध्या:
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले बहुत से श्रद्धालु अयोध्या में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. 10 हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नगर निगम ने द्वारा गह-जगह पेयजल,शौचालय और प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. 24 घंटे साफ सफाई के लिए दो हजार से अधिक सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है. यह व्यवस्थाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेंगी.
महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले बहुत से श्रद्धालु रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या भी पहुंचेंगे. इसके मद्देनजर पिछले दिनों अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने जिला प्रशासन को व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि यहां पड़ने वाले प्रांतीय मेले में भी किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसे लेकर नगर निगम ने प्लान तैयार किया. आश्रय स्थलों में 24 घंटे साफ-सफाई,पेयजल,प्रकाश और रात में अलाव की भी व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अयोध्या के प्रमुख मठों और मंदिरों के महंतों और प्रबंधकों से भी आश्रय प्रदान करने की अपील की जा रही है.
इसके साथ ही अयोध्या में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर कुल 28835 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई है. इसके अतिरिक्त तुलसी घाट,सरयू स्नान घाट और विभिन्न अंडरपास आदि जगहों पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही राज सदन,सरयू आरती स्थल और बिड़ला धर्मशाला के निकट जूते-चप्पल रखने के लिए 25 हजार बैगों की व्यवस्था की गई है.
अयोध्या धाम के अनेक स्थलों पर म्यूरल आर्ट,फूलों और आकर्षक लाइटिंग की जाएगी. अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों और मुख्य चौराहों,सरयू घाट और अन्य घाटों के अलावा अन्य स्थानों पर भी सजावट की जाएगी.
वहीं महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि योगी सरकार श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. नगर निगम ने श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं. जगह-जगह गैस हीटर,शौचालय के इंतजाम हैं. पेयजल के लिए भी नगर में 1100 से अधिक टैब लगे हुए हैं.