2025-01-10 IDOPRESS
Adani Total Gas Stock Price: अदाणी टोटल गैस को APM गैस आवंटन में वृद्धि से उपभोक्ताओं के लिए कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद है.
नई दिल्ली:
अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए 16 जनवरी,2025 से घरेलू गैस आवंटन में बढ़ोतरी कर दी है. अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि उसे एडमिनिस्ट्रेटेड प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस आवंटन में 20% की वृद्धि की मंजूरी मिली है. यह नया आवंटन 16 जनवरी 2025 से लागू होगा.
पिछले साल बीते कुछ महीनों में सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए घरेलू गैस आवंटन में करीब 35% की कटौती की थी. अब इस आवंटन में वृद्धि इन कंपनियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है,क्योंकि पहले आवंटन में कमी से कंपनियों के मार्जिन पर दबाव बढ़ गया था,जिसके कारण उन्हें CNG की कीमतें बढ़ाने की जरूरत महसूस हो रही थी.कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस बारे में उसे नोडल एजेंसी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि इस बढ़ोतरी से कंपनी की स्थिति मजबूत होगी और अंतिम उपभोक्ताओं के लिए गैस की खुदरा कीमतों को स्थिर बनाए रखने में मदद मिलेगी.
9 बजकर 16 मिनट परअदाणी टोटल गैस का शेयर (Adani Total Gas Share Price) 14.05 अंक यानी 2.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 696.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
कंपनी की कुल बिक्री मात्रा 15% बढ़कर 242 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (MMSCMD) हो गई,जिसमें CNG की बिक्री में 19% और PNG की बिक्री में 7% की वृद्धि हुई. PNG की बिक्री में यह इजाफा औद्योगिक खपत और घरेलू व व्यावसायिक क्षेत्रों में नए कनेक्शन के चलते हुआ.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)