2025-01-11 HaiPress
मध्यप्रदेश के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कैसे ‘ओजस्वी’ बच्चे पैदा किये जा सकते हैं.
शहडोल:
मध्यप्रदेश में एक महिला पुलिस उपमहानिरीक्षक का वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें वह स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ‘ओजस्वी' बच्चे पैदा करने के लिए क्या करें और क्या न करने की सलाह देती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी,पूर्णिमा की रात को गर्भधारण न करने सहित कई बातें बताते हुए सुनी जा सकती हैं. शहडोल की पुलिस उपमहानिरीक्षक सविता सोहाने ने पिछले वर्ष चार अक्टूबर को यहां एक निजी स्कूल में 10 से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत व्याख्यान दिया था.
अधिकारी ने बताया,“हर महीने मैं एक स्कूल में व्याख्यान देती हूं. 31 वर्ष पहले पुलिस सेवा में शामिल होने से पहले,मैं चार वर्ष तक सागर जिले के एक सरकारी इंटर कॉलेज स्कूल में प्राध्यापक थी.” उन्होंने बताया,“मैंने जो कहा,वह आध्यात्मिक आनंद की खोज में मिली जानकारी पर आधारित था.” अधिकारी ने पूर्णिमा की रात गर्भधारण से बचने की सलाह के बारे में बताया कि हिंदू धर्म में इसे पवित्र अवधि माना जाता है.
उन्होंने बताया कि एक घंटे से अधिक समय तक दिये गए व्याख्यान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों के बीच बालिकाओं के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना था लेकिन इसका केवल एक हिस्सा ही प्रसारित किया गया और संदर्भ हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें-पी रही थी कॉफी और इमर्जेंसी विंडो से गिर गई नीचे,नए ऑफिसों की कांच की दीवारें कितनी सेफ?