कुंभ की कुंजी: प्रयागराज महाकुंभ में किन दिन क्या होगा, 11 जनवरी से 26 फरवरी, ये तारीखें नोट कर लें

2025-01-11 IDOPRESS

Mahakumbh 2025 Important Dates: महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ का आयोजन समाप्त हो जाएगा.

Mahakumbh 2025 Important Dates: पौष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से महाकुंभ की शुरूआत होगी. 13 जनवरी से ये महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक होगा. 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ का दौरा कर सकती हैं. 13 जनवरी को पहला शाही स्नान है. 14 जनवरी को दूसरा शाही स्नान है. 29 जनवरी को तीसरा शाही स्नान है. 3 फरवरी को चौथा शाही स्नान है. 12 फरवरी को पांचवां शाही स्नान है. 26 फरवरी को छठवां और आखिरी शाही स्नान है.

21 जनवरी को योगी सरकार महाकुंभ क्षेत्र में कैबिनेट बैठक कर सकती है. वहीं 27 जनवरी को सभी अखाड़ों का धर्म संसद का आयोजन होने वाला है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में सबसे ज्यादा भीड़ हो सकती है. अनुमान है कि 8 से 10 करोड़ लोग प्रयागराज पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया आकाशवाणी के एफएम चैनल 'कुम्भवाणी' का शुभारंभ

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap