2025-01-13 HaiPress
Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
शेयर बाजार में आज की शुरुआत कमजोर रही.आज के प्री-ओपनिंग सत्र में निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर नजर आया,जिससे बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 749.01 अंकों की गिरावट के साथ 76,629.90 पर पहुंच गया,जबकि निफ्टी 50 में 236.10 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 23,195.40 पर खुला.
शुरुआती कारोबार में 9:31 बजे के करीब शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 652.43 अंक (0.84%) टूटकर 76,726.48 पर और निफ्टी 201.60 अंक (0.86%) की गिरावट के साथ 23,229.90 पर कारोबार कर रहा है.
वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है.
सेक्टोरल इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में रियलिटी,मेटल,एफएमसीजी,पीएसयू बैंक और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखी गई.निफ्टी बैंक 279 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,455.15 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 651.45 अंक या 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,934.30 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 172.85 अंक या 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,472.70 पर था.
इस बीच,सेंसेक्स पैक में जोमैटो,एमएंडएम,टाटा स्टील,पावर ग्रिड,टाटा मोटर्स,आईटीसी,एचडीएफसी बैंक,भारती एयरटेल,एशियन पेंट्स,सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स रहे जबकि,इंडसइंड बैंक,एक्सिस बैंक,मारुति सुजुकी,एचसीएल टेक और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे.
बता दें कि6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. निफ्टी 573 अंक या 2.39 प्रतिशत गिरकर 23,431 और सेंसेक्स 1,844 अंक या 2.33 प्रतिशत गिरकर 77,378 पर बंद हुआ. इस दौरान बैंक निफ्टी पर भारी दबाव देखा गया और 2,254 अंक या 4.42 प्रतिशत गिरकर 48,734 पर बंद हुआ.
इसके अलावा गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप शेयरों में देखा गया और पिछले हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का सेंटीमेंट लगातार नकारात्मक बना हुआ है और पिछले हफ्ते एफआईआई ने शेयर बाजार में 16,854 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. वहीं,विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 22,194 करोड़ रुपये की निकासी की है.