2025-01-14 IDOPRESS
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस के मौके पर मिशन मौसम का शुभारंभ किया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश कर रहा है. सूर्य धीरे-धीरे उत्तर की ओर स्थानांतरित होता है और हमारे यहां भारतीय परंपरा में इस उत्तरायण कहा जाता है. इसी के साथ खेती-बाड़ी के लिए भी किसान तैयारियां शुरू कर देते हैं और इस वजह भारतीय परंपरा में इस दिन का इतना महत्व है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति और अन्य पर्वों की शुभकामनाएं दी.
PM मोदी ने बताया कैसे सोनमर्ग पर मौसम के सटीक अपडेट ने उनका काम किया आसान#PMModi | #sonmargtunnel pic.twitter.com/AqRwol6smm
— NDTV India (@ndtvindia) January 14,2025
इस मौके पर पीएम मोदी ने मौसम विभाग से जुड़ा भी अपना एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा,"कल मैं सोनमर्ग में था... पहले वो कार्यक्रम जल्दी होना था लेकिन मौसम विभाग की जानकारी से पता चला कि मेरे लिए वो समय उचित नहीं है और उन्होंने फिर बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 13 जनवरी ठीक है. पीएम मोदी ने कहा,मैं जब कल वहां गया तो वहां -6 डिग्री टेंपरेचर था लेकिन जितनी देर मैं वहां रहा,एक भी बादल नहीं था और पूरे वक्त अच्छी धूप निकली हुई थी. मौसम विभाग की सूचना के कारण इतनी सरलता से मैं कार्यक्रम कर के लौटा".
उन्होंने कहा,"साइंस के क्षेत्र में प्रगति और उसके पूरे पोटेंशियल का इस्तेमाल,ये किसी भी देश की ग्लोबल इमेज का आधार है. आज आप देखिए,हमारी मेट्रोलॉजिकल एडवांसमेंट के चलते हमारी डिजास्टर मैनेजमेंट कैपेसिटी बिल्ड हुई है और इसका लाभ पूरे विश्व को मिल रहा है."