2025-01-14
IDOPRESS
2024 के आंकड़े दिखाते हैं कि म्यूचुअल फंड उद्योग (Mutual Fund Industry) लगातार बढ़ रहा है.
नई दिल्ली:
साल 2024 म्यूचुअल फंड के लिए बेहद खास रहा. एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (Asset Management Companies) ने 239 नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च करके 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार,53 NFO ने अकेले 79,109 करोड़ रुपये जुटाए,जो निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरे. ये फंड खास क्षेत्रों और बाजार की जरूरतों पर केंद्रित थे,जिसकी वजह से निवेशकों ने इन्हें हाथोंहाथ लिया.
2024 के आंकड़े दिखाते हैं कि म्यूचुअल फंड उद्योग (Mutual Fund Industry) लगातार बढ़ रहा है. NFO जारी करने की इस बढ़ती रफ्तार से पता चलता है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत हो रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार,विशेष क्षेत्रों और विषय-आधारित फंड (Sector-Specific and Thematic Funds) निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं. ये फंड मार्केट ट्रेंड्स (Market Trends) और विशेष उद्योगों पर केंद्रित होते हैं,जिसकी वजह से निवेशक इनमें निवेश करना पसंद करते हैं. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund Industry) का यह प्रदर्शन दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. 2024 में जुटाई गई बड़ी रकम और NFO की सफलता से यह संकेत मिलता है कि आने वाले सालों में भी यह उद्योग मजबूती से आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-म्यूचुअल फंड SIP में निवेश का ये है सही फॉर्मूला,जानें स्मार्ट तरीके और टिप्स