Saif Ali Khan Health Update: हमने सैफ की रीढ़ की हड्डी से इतना बड़ा चाकू का पीस निकाला... जानिए डॉक्टरों ने क्या बताया

2025-01-16 IDOPRESS

सैफ अली खान को कई जगहों पर आई है गंभीर चोटें

मुंबई:

मुंबई में बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले ने बॉलिवुड और उनके फैन्स को हिलाकर रख दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सवाल है कि आखिर पॉश सोसाइटी के फ्लैट में आधी रात कैसे हमलावर घर के अंदर दाखिल हो गया. सैफ के बांद्रा स्थित फ्लैट में रात करीब एक से दो बजे के बीच एक अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से हमला किया,जिसमें वह घायल हो गए और उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमानी के मुताबिक सैफ अली खान के शरीर पर 6 घाव हैं,जिसमें 2 गहरे हैं. एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी और एक गर्दन के पास है. उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके दो गहरे घावों की प्लास्टिक सर्जरी की गई. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों मीडिया को बताया कि सैफ के शरीर पर चाकू के नोक से खरोच के 2 निशान थे. सबसे बड़ा घाव उनकी रीढ़ की हड्डी में था. डॉक्टर ने बताया- इतना बड़ा (अंगुली के इशारे से) ढाई इंच के चाकू का पीस रीढ़ की हड्डी से हमने निकाला है..

रीढ़ की हड्डी से निकाला गया चाकू का टुकड़ा

सैफ की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच के चाकू का टुकड़ा निकाला गया हैसैफ अली खान अभी खतरे से बाहर हैं,उन्हें ICU में रखा गया हैसैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में सुबह 2 बजे भर्ती कराया गयाउनके रीढ़ के हड्डी पर गहरा घाव था,चाकू का एक बड़ा टुकड़ा घंसा हुआ थाचाकू के टुकड़े को निकालने के लिए उनकी सर्जरी की गईइसके साथ ही स्पाइनल फ्लूड लीकेज रोकने की कोशिश भी की गईउनके शरीर पर दो और गहरे घाव थे,इनमें से एक उनकी गर्दन पर था.इस घावों की उनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है,वह अब खतरे से बाहर हैं.

सैफ पर चाकू से छह वार किए गए. उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे,कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है. उन्हें छह चोट आई हैं,जिनमें से दो मामूली और दो गहरी हैं.

लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी

अब तक के बड़े अपडेट पढ़ें

परेशान दिखीं करीना,देखिए वीडियो

सैफ पर हमले का अब तक का पूरा अपडेट पढ़ें

क्या हैं वे 8 सवाल जो पुलिस को कर रहे हैं परेशान

सैफ को देखने लीलावती हॉस्पिटल पहुंंचीं सोहा अली खान

सैफ के बेटे इब्राहिम भी लीलावती अस्पताल पहुंचे.

घर में कैसे घुसा हमलावर

पुलिस इसकी जांच कर रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक दो थ्योरी सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर पास की बिल्डिंग की दीवार फांदकर सैफ की सोसाइटी में दाखिल हुई. रिपोर्ट्स यह भी हैं कि वह पाइप के जरिए फ्लैट तक पहुंचा. हालांकि यह बात इसलिए भी गले नहीं उतर रही है कि सैफ का घर 11वें माले पर है. ऐसे में इतनी ऊंचाई पर पाइप से पहुंचना संभव है क्या. पुलिस को हमलवार की सैफ के घर में जबरन एंट्री को लेकर भी सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में घर में फ्रेंडली एंट्री का ऐंगल भी है. पुलिस ने घर में काम करने वाले 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. इसके अलावा घर में स्निफर डॉग ले जाकर भी सबूत जुटाने की कोशिश की गई है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap