छत्‍तीसगढ़ : गरियाबंद में मुठभेड़ में 16 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर; 1 करोड़ का इनामी भी ढेर

2025-01-21 HaiPress

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

रायपुर:

छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़ (Chhattisgarh Encounter) की खबर आ रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पिछले लगभग 36 घंटे से ज्यादा वक्त से नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो रही है.अब तक कुल 16 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. गरियाबंद मुठभेड़ पर आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. एके 47,SLR,INSAS और अन्य ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है:.

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट पर क्या लिखा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि नक्सलवाद को एक और करारा झटका. नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ,एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में नक्सलियों को ढेर कर दिया. नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है.

सुरक्षाबलों की 10 टीम मुठभेड़ में शामिल

मुठभेड़ के बाद कि गई सर्चिंग के दौरान कल दो नक्सलियों ( एक महिला,एक पुरुष ) के शव मिले थे. इस दौरान एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है. जो नक्सली मारे गए हैं,फिलहाल उनके शवों की पहचान की जा रही है.

नक्सलियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों का एक्शन

ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल (Kulhadi Ghat Forest) में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना के मिलने के बाद ओड़िशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया. कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap