2025-01-21 HaiPress
Stock Market News Updates: वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.
नई दिल्ली:
आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Today) में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद जहां बाजार में तेजी का माहौल था,वहीं कुछ समय बाद बाजार की चाल अचानक बदल गई. शुरुआती बढ़त के बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फिसल गए.
सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 776.91 अंकों 1.01% की भारी गिरावट के साथ 76,547.18 पर कारोबार कर रहा है. वहीं,निफ्टी 50 (Nifty 50) 188.45 अंकों की गिरावट के साथ 23,156.30 पर पहुंच गया,जो 0.81% की गिरावट है.
आज,21 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद वैश्विक बाजारों में उत्साह का असर भारतीय बाजारों पर भी देखा गया. BSE सेंसेक्स 188.28 अंकों की बढ़त के साथ 77,261.72 पर खुला,जो कि 0.24% की तेजी को दर्शाता है. वहीं,NIFTY 50 ने भी 76.90 अंकों की बढ़त के साथ 23,421.65 पर शुरुआत की,जो 0.33% की तेजी है.
निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रंप के नए कार्यकाल में व्यापारिक नीतियों में सुधार और वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी,जिसका फायदा भारतीय बाजारों को भी मिलेगा.
वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही.बीते दिन बीएसई सेंसेक्स 454 अंक (0.59%) जबकि एनएसई निफ्टी 23,344.75 अंक (0.61%) की बढ़त के साथ बंद हुआ.