2025-01-22 HaiPress
अमेरिका को 'AI किंग बनाने की दिशा में ट्रंप का बड़ा फैसला.
वॉशिंगटन:
अमेरिका की सत्ता संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पूरी तरह से एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने बाइडेन प्रशासन के कई फैसलों को पलट दिया और वहीं खुद भी एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. ट्रंप अमेरिका को AI किंग बनाने का सपना देख रहे हैं. इसी के तहत ट्रंप ने 500 बिलियन डॉलर के ‘स्टारगेट' AI प्रोग्राम (Artificial Intelligence) के लिए ओपनएआई,ओरेकल को चुना है. अपेन टारगेट तक पहुंचने के लिए ट्रंप टीम बनाकर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत अमेरिका की सरकार ओपनएआई,ओरेकल और जापान की टेलिकॉम और इंटरनेट कंपनी सॉफ्टबैंक के साथ मिलकर काम करेगी. ट्रंप के 500 बिलियन डॉलर के निवेश के ऐलान के बाद एड्स ऑल्टमैन,सॉफ्टबैंक के शेयरों में भारी उछाल देखा गया. वहीं टोक्यो में सॉफ्टबैंक के शेयरों में भी आठ प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखा गया.
Explainer: शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप के इन फैसलों ने मचाई हलचल,भारत सहित दुनिया पर कैसे डालेंगे असर?
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ट्रंप ने इस ऐलान को अमेरिका की क्षमता की दिशा में शानदार करार दिया. बता दें कि इस अनाउंसमेंट के दौरान ओपनएआई के चीफ एग्जीक्यूटिव सैम ऑल्टमैन,सॉफ्टबैंक के चीफ मासायोशी सोन और ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन शामिल हुए.
मासायोशी सोन के मुताबिक,शुरुआत में प्रोजेक्ट में 100 बिलियन डॉलर का निवेश और फिर अगले चार सालों में 500 बिलियन डॉलर तक का निवेश करने का वादा किया गया है.
स्टारगेट AI में अगली पीढ़ी की प्रगति को शक्ति प्रदान करने के लिए फिजिकल और वर्चुअल इंफ्रास्ट्र्क्चर का निर्माण करेगा,जिसमें बड़े डेटा सेंटर बनाए जाना भी शामिल हैं.
पोस्ट में यह भी कहा गया कि UAE की एक टेक्नोलॉजी फर्म MGX चौथा निवेशक था,जबकि "आर्म,माइक्रोसॉफ्ट,NVIDIA,Oracle,and OpenAI की इनीशियल टेक्नोलॉजी पार्टनर्स हैं. बता दें किसोमवार को ट्रंप ने जो बाइडेन के उस कार्यकारी आदेश को रद्द कर दिया था,जिसमें पावरफुल AI मॉडल विकसित करने वाली कंपनियों के लिए ओवरसाइट मेजर्स स्थापित किए गए थे.