अर्जेंटीना की यह खूबसूरत नदी क्यों हो गई लाल? परेशान हैं लोग

2025-02-07 IDOPRESS

ब्यूनस आयर्स:

दुनिया के कई देश में जल स्त्रोत प्रदूषण के कारण तबाह हो रहे हैं. इसका असर बेहद खतरनाक देखने को मिल रहा है. नदियों के प्रदूषण के लिए अधिकतर कारखानों से निकलने वाले केमिकल को जिम्मेदार माना जाता है. ताजा तस्वीरें अर्जेंटीना से सामने आयी है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पूरी जल धारा लाल हो गई है. नदी की कई तस्वीरें सामने आयी है. जिसमें पूरी नदी लाल दिख रही है.

जानकारी के अनुसार यह सारंडी जलधारा है जो औद्योगिक क्षेत्र से होकर गुजरती है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पानी के लाल होने के पीछे कारण क्या है?

स्थानीय लोग नदी के जल के रंग में हुई परिवर्तन से परेशान हैं. बताते चलें कि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले साल 2021 में भी अर्जेटीना में दक्षिणी पटागोनिया इलाके में एक विशाल झील का पूरा पानी ही गुलाबी हो गया था. उस दौरान जांच में सोडियम सल्‍फेट ऐंटी बैक्टिरियल प्रॉडक्‍ट के उपयोग को इसके लिए जिम्मेदार बताया गया था.

केमिकल की मात्रा के कारण नदियों के जल प्रदूषित होते हैं. कई बार उनके रंग में भी परिवर्तन देखने को मिलता है. कई बार आयरन ऑक्साइड के खदानों के आसपास बहने वाली नदियों के लाल होने की खबर सामने आती रहती है. हालांकि ब्यूनस आयर्स में नदी के रंग में क्यों परिवर्तन हुआ इसकी अभी जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap