2025-02-07
IDOPRESS
नई दिल्ली:
बांग्लादेश में पुलिस ने मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है. उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. मेहर को ढाका की मेट्रोपोलिटिन पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मेहर देशद्रोह की साजिश रचने वालों में शामिल थीं. मेहर के पिता मोहम्मद अली बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े रहे हैं. वो सांसद भी रह चुके हैं.
मेहर अफरोज के पिता मोहम्मद अली अवामी लीग से जुड़े हैं. वो 1996 में सांसद भी चुने गए थे.
बांग्लादेश के अखबार 'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक गुरुवार शाम साढ़े छह बजे कुछ स्थानीय लोगों और छात्रों की एक उग्र भीड़ ने जमालपुर के नारुंदी रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित मोहम्मद अली के घर में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी. अली के घर में तोड़फोड़ करने और आग लगाने से पहले उग्र भीड़ ने शहर के कई इलाकों से होकर जुलूस निकाला था. अली के घर में आग लगाने से पहले भीड़ ने पत्थरबाजी भी की थी.
ढाका के धानमंडी स्थित शेख मुजीब उर रहमान के घर में तोड़फोड़ करते लोग.
मोहम्मद युनूस के जनसंपर्क कार्यालय की ओर से छह फरवरी को जारी बयान में कहा गया है कि कुछ लोग और समुदाय देशभर में विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिशों को अंतरिम सरकार गहरी चिंता के साथ देख रही है. बयान में कहा गया है,"सरकार ऐसी गतिविधियों को सख्ती से रोकेगी. अंतरिम सरकार आम नागरिकों के जीवन और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए तैयार है." सरकार ने इस काम में शामिल लोगों और संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
ये भी पढ़ें : कर्नाटक में नर्स का ये कैसा इलाज,बच्चे के गाल पर टांके की बजाय फेवीक्विक चिपका दिया