2025-02-08
HaiPress
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हुई थी
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है,ये महाभारत का एक दृश्य है,जहां द्रौपदी की चीरहरण हो रहा है. दिल्ली चुनाव परिणाम के नतीजों के बीच इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री थे,तब सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ जो हुआ,वो किसी से छिपा नहीं है. इस घटना के बाद ही स्वाति मालीवाल ने खुलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर प्रचार भी किया.
स्वाति मालीवाल ने जो द्रौपदी के चीरहरण का फोटो शेयर किया है,वो केजरीवाल के घर में हुई घटना की याद को ताजा करता है. स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हुई थी. कपड़े फाड़ दिये गए थे. हालांकि,आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों से इनकार किया था.
pic.twitter.com/kig39RQYmD
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8,2025स्वाति मालीवाल ने महाभारत के दौरान द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर शेयर की है,लेकिन इसके कोई कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है. लेकिन उनका इशारा सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ है. बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता हार गए हैं. इनमें अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता शामिल हैं.