2025-02-12
HaiPress
Adani Group Shares: फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
Share Market Opening:शेयर बाजार में लगातार 5वें सत्र मेंभारी गिरावट का सिलसिला जारी है. दोपहर 1:50 बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,007.48 अंकों (1.30%) की बड़ी गिरावट के साथ 76,304.32 पर आ गया,जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) 312.60 अंक (1.34%) टूटकर 23,069.00 पर ट्रेड कर रहा है. इस गिरावट की मुख्य वजह वैश्विक बाजारों में बिकवाली,कमजोर विदेशी संकेत और निवेशकों की सतर्कता मानी जा रही है. लगातार गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है,जिससे बाजार में दबाव बना हुआ है.
आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 205.00 अंक यानी 0.27% गिरकर 77,106.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं,निफ्टी 50 भी 73.00 अंक यानी 0.31% गिरकर 23,308.60 के स्तर पर पहुंच गया है.इस तरहशेयर बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही.
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार ने आज 11 फरवरी 2025 (Stock Market Today) को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. BSE Sensex और Nifty 50 में आज मामूली तेजी देखने को मिली थी . सुबह 9:11 बजे सेंसेक्स 77,384.98 अंक पर था,जो 73.18 अंक (0.095%) की बढ़त पर खुला था. वहीं,Nifty 50 भी 23,383.55 अंक पर था,जो सिर्फ 1.95 अंक (0.0083%) ऊपर था.,लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई.
कल,यानी 10 फरवरी 2025,को सेंसेक्स 548.39 अंक (0.70%) गिरकर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ था,जो एक सप्ताह का निचला स्तर था.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)