2025-02-24
HaiPress
भोपाल:
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज भोपाल में आयोजित 'मध्य प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025' को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है. यह कुशल नेतृत्व का ही कमाल है कि आज भारत ग्लोबल ट्रेंड का अनुसरण नहीं करता है,बल्कि वह खुद ट्रेंड सेट कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर से शुरू किए गए 'मेक इन इंडिया','डिजिटल इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' जैसी पहलों ने अर्थव्यवस्था को गति दी है. अदाणी समूह के प्रमुख ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश में दो लाख 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. अदाणी समूह यह निवेश पंप स्टोरेज,सीमेंट,स्मार्ट मीटर,माइनिंग और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में करेगा. इससे 2030 तक करीब सवा लाख रोजगार का सृजन होगा.
'मध्य प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025' का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया.
उन्होंने कहा कि नेतृत्व केवल सड़क और पुल बनाना ही नहीं है,बल्कि यह असीम संभावनाओं के लिए रास्ता बनाना भी है. आप मध्य प्रदेश के लिए यही काम कर रहे हैं. इस काम में अदाणी ग्रुप आपके साथ खड़ा है. उन्होंने जानकारी दी कि अदाणी ग्रुप ने मध्य प्रदेश में अब तक 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश एनर्जी,इंफ्रास्ट्रक्चर,मैन्युफैक्चरिंग,लॉजिस्टिक्स और कृषि व्यापार के क्षेत्र में किया है. उन्होंने बताया कि इससे 25 हजार रोगजार का सृजन हुआ है.
'मध्य प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025' में शामिल होने के लिए पहुंचे अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी.
गौतम अदाणी ने कहा कि आज हमें प्रदेश में एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा कर खुशी महसूस हो रही है. यह निवेश पंप स्टोरेज,माइनिंग और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा.उन्होंने कहा कि इस निवेश से मध्य प्रदेश में 2030 तक एक लाख 20 हजार रोजगार का सृजन मध्य प्रदेश में होगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अदाणी समूह ग्रीन फिल्ड स्मार्ट सिटी के निर्माण,एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार से बातचीत कर रहा है. इन परियोजनाओं में अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह केवल निवेश भर नहीं है बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास में मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश को और ताकतवर और समृद्ध राज्य बनाने के आपके संकल्प के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: आज दुनिया भारत की ओर देख रही है... ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी