JMM सांसद महुआ माजी की कार हादसे का शिकार, कुंभ से लौटते हुए हादसा

2025-02-26 HaiPress

JMM राज्य सभा सांसद महुआ माजी

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्य सभा सांसद महुआ माजी (Mahua Maji Car Accident)) की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हुई,तब वह महाकुंभ से लौट रही थीं.मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नेशनल हाईवे-75 पर यह हादसा हुआ है. यह घटना उस समय हुई जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई.

इस हादसे मेंसांसद महुआ माजी,उनका बेटा,उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए है. जिन्हें रांची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. राज्यसभा सांसद महुआ के बेटे सोमवित ने कहा कि हादसा सुबह के वक्त हुआ है. तब पूरा परिवार प्रयागराज से लौट रहा था. राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित ही कार ड्राइव कर रहे थे. बताया जा रहा है कि महुआ माझी की कलाई और छाती में चोट आई है.

महुआ की हालत फिलहाल स्थिर हैं वो लोगों को पहचान रही है और बातचीत भी कर रही है. ICU में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap