सूडान: अल-फ़ाशर की लड़ाई जमजम शिविर तक पहुंचीं, मेडिकल चैरिटी ने अस्थायी रूप से बंद की सेवाएं

2025-02-26 IDOPRESS

MSF के अस्पताल में 11 मरीजों की मौत

खार्तूम:

डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) नामक गैर-सरकारी चिकित्सा सहायता संगठन ने पश्चिमी सूडान के उत्तर दारफुर राज्य में जमजम विस्थापित शिविर में अपनी सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. एमएसएफ ने बताया कि उत्तर दारफुर की राजधानी अल-फ़ाशर के पास स्थित जमजम शिविर में हाल ही में बढ़े हमले और लड़ाई के कारण वहां चिकित्सा सहायता देना अब संभव नहीं रह गया है.

MSF के अस्पताल में 11 मरीजों की मौत

संगठन ने कहा,"भयंकर भूख और मानवीय जरूरतों के बावजूद,हमें मजबूर होकर अपना फील्ड अस्पताल सहित सभी सेवाएं रोकनी पड़ रही हैं." एमएसएफ के सूडान प्रमुख,यहिया कलीलाह ने बताया कि एमएसएफ के अस्पताल में ग्यारह मरीजों की मौत हो गई,जिनमें पांच बच्चे थे. उन्हें न तो सही इलाज मिल पाया और न ही अल-फाशर के सऊदी अस्पताल भेजा जा सका,जो इस इलाके में एकमात्र सर्जरी करने वाला अस्पताल है.

अल-फ़ाशर की लड़ाई जमजम शिविर तक पहुंची

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार,उन्होंने कहा कि अब अल-फ़ाशर की लड़ाई सीधे जमजम शिविर तक पहुंच गई है,जिससे हालात और भी खराब हो गए हैं. हिंसा के इतने करीब होने,जरूरी सामान भेजने में आ रही दिक्कतों,अनुभवी कर्मचारियों की कमी और सुरक्षित बाहर निकलने के रास्तों को लेकर अनिश्चितता के कारण एमएसएफ के पास सेवाएं बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.

अप्रैल 2023 से SAF और RSF के बीच संघर्ष

एमएसएफ के अनुसार,लगभग 5 लाख लोगों को आश्रय देने वाले जमजम शिविर में हाल ही में बड़ी संख्या में नए विस्थापित लोग पहुंचे हैं,जो अल-फ़ाशर के आसपास के इलाकों से भागकर आए हैं. अल-फ़ाशर में 10 मई 2024 से सूडानी सेना (एसएएफ) और पैरा मिलिट्री रेपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच भयंकर लड़ाई चल रही है. सूडान में अप्रैल 2023 से एसएएफ और आरएसएफ के बीच संघर्ष जारी है,जिसने 2024 के अंत तक कम से कम 29,683 लोगों की जान ले ली है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap