2025-03-11
HaiPress
शिशु और मातृ मृत्यु दर को कम किया जाए,ये देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती:पी चिदंबरम
नई दिल्ली:
आंध्र प्रदेश के टीडीपी सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू द्वारा तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं को 50,000 रुपये नकद और लड़का पैदा हाेने पर एक गाय उपहार में देने की घोषणा पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चिदंबरम ने इस पहल को अदूरदर्शी और गलत करार दिया है. चिदंबरम ने कहा कि इस तरह का आह्वान,जिसमें तीसरे बच्चे के लिए प्रोत्साहन देने की बात की गई है,भारत के लिए नकारात्मक होगा. उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है,और अब हमारी जनसंख्या स्थिर हो रही है. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार,2062 तक भारतीय जनसंख्या अपने चरम पर पहुंचने की उम्मीद है,इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिलेगी.
बता दें कि आंध्र प्रदेश में तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं को 50,000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा,यदि महिला लड़के को जन्म देती है,तो उसे एक गाय भी उपहार के रूप में दी जाएगी. यह घोषणा राज्य के विजयनगरम से तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने की.
ये भी पढ़ें-बिहार: NDA शुरू कर सकती है 'महिला सम्मान योजना',जुलाई में घोषणा संभव