2025-03-12
IDOPRESS
Airtel SpaceX Agreement: इस समझौते से उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इंटरनेट एक्केस और क्विलिटी में सुधार होगा.
एयरटेल ने हाल ही में एक नया समझौता किया है,जिसके तहत वह एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर भारत में स्टारलिंक की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस लाने जा रही है. इस कदम के पीछे एयरटेल (Bharti Airtel) का मकसद दूर-दराज इलाकों में भी बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाना है.
एयरटेल अब स्टारलिंक के लो-अर्थ कक्षा वाले सैटेलाइट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करेगा. इसके साथ ही,कंपनी अपनी पहले से चल रही वनवेब के साझेदारी को भी मजबूत करेगी. इससे देश के उन हिस्सों में भी इंटरनेट सुविधा मिलेगी जहाँ ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध नहीं है. हालांकि,यह समझौता तब ही पूरा हो सकेगा जब स्पेसएक्स को भारतीय प्राधिकरण से आवश्यक मंजूरी मिल जाएगी.
पहले एयरटेल और रिलायंस जियो ने विदेशी सैटेलाइट प्रोवाइडर जैसे कि स्टारलिंक और अमेजन के प्रोजेक्ट काइपर के भारत में एंट्री का विरोध किया था. दोनों कंपनियों ने सरकार से यह आग्रह किया था कि सैटेलाइट ऑपरेटरों पर भी पारंपरिक टेलीकॉम कंपनियों जैसी कानूनी शर्तें लागू की जाएं. लेकिन अब बदलते समय के साथ टेलीकॉम दिग्गजों ने स्पेसएक्स के साथ साइेदारी पर अपनी मुहर लगा दी है.
इस समझौते से उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इंटरनेट एक्केस और क्विलिटी में सुधार होगा. एयरटेल का यह कदम डिजिटल इंडिया को एक नई दिशा देगा और दूर-दराज के इलाकों में भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
ये भी पढ़ें-Airtel के बाद Jio ने भी Starlink से मिलाया हाथ,दूरदराज इलाकों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी
Airtel ने स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज के लिए Elon Musk की कंपनी SpaceX के साथ की साझेदारी