2025-03-18
IDOPRESS
नागपुर हिंसा: स्थानीय लोगों ने घरों पर हमले की आपबीती सुनाई
नागपुर:
रात करीब साढ़े 10 बजे उग्र भीड़ ने घर पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को जला दिया...बेकाबू भीड़ ने इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया,घरों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की...नागपुर में हुई हिंसा से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. हिम्मत करते हुए स्थानीय लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई. लोगों ने बताया कि कैसे एकदम से भीड़ आई और भीड़ ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया. दुकानों में तोड़फोड़ की. किसी ने सोचा नहीं था किऔरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की 'आग' नागपुर तक पहुंच जाएगी. चश्मदीदों के अनुसार,बेकाबू भीड़ ने एक के बाद एक कई वाहनों को आग लगाई. एक क्लिनिक में भी तोड़फोड़ की गई.
महाल इलाके में चिटनिस पार्क के पास ओल्ड हिसलोप कॉलेज इलाके के कुछ निवासियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे एक भीड़ ने उनके इलाके में हमला बोल दिया और उनके घरों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए तथा गलियों में खड़ी कई कारों में तोड़फोड़ की.
#WATCH | Maharashtra | A local shopkeeper from Nagpur's violence-hit Hansapuri area says,"At 10.30 pm,I closed my shop. Suddenly,I saw people torching vehicles. When I tried to douse the fire,I was hit with a stone. My two vehicles and a few other vehicles parked nearby were… pic.twitter.com/tisqTd87d2
— ANI (@ANI) March 18,2025लोगों ने बताया कि भीड़ में शामिल लोगों ने घरों पर पत्थर फेंके और कारों में आगजनी की,घरों में लगे वाटर कूलर और खिड़कियां तोड़ दीं तथा भाग गए. इस संबंध में एक निवासी ने कहा कि बाद में इलाके में रहने वाले लोगों ने खुद जलते वाहनों की आग बुझाई.
#WATCH | Nagpur,Maharashtra: A local from the Hansapuri area says," They vandalised shops...they set fire to 8-10 vehicles" https://t.co/dulJLlh1kV pic.twitter.com/187EPOlWzC
— ANI (@ANI) March 17,2025
हंसपुरी इलाके के एक निवासी ने बताया कि भीड़ ने रात करीब साढ़े 10 बजे उनके घर पर हमला बोल दिया और घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ियों को जला दिया. उन्होंने कहा,‘‘हमने दमकल के आने से पहले अपने घर की पहली मंजिल से पानी डालकर आग बुझाई,'' वहीं,एक अन्य निवासी वंश कवले ने बताया कि भीड़ ने अपने चेहरे ढके हुए थे और सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया. उन्होंने उनके घरों में घुसने की भी कोशिश की.
ये भी पढ़ें-नागपुर में आखिर हुआ क्या... 2 अफवाहों से भड़के लोग,संसद तक पहुंचा मामला
सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है.पुलिस के अनुसार,पुराने भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में रात साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एक और झड़प हुई.इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.पुलिस ने कहा कि हिंसा के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.शहर में स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है.नागपुर के संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले आज दिन में हिंसा प्रभावित महल इलाके का दौरा करेंगे.स्थानीय लोगों ने हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नागपुर से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिंसा के मद्देनजर शांति और सद्भाव की अपील की है.ये भी पढ़ें- सस्ती दवाइयों से लोगों की जेब को राहत,जन औषधि केंद्र बना वरदान