
भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी लापता.
वॉशिंगटन:
डोमिनिक गणराज्य में छुट्टियां मनाने गई 20 साल की भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी के लापता ( Sudiksha Konanki Missing) होने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियां कैरेबियाई देश के अधिकारियों के साथ मिलकर उसे ढूंढने में जुटी हैं. सुदीक्षा कोनांकी को अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के छात्र जोशुआ रीबे ने आखिरी बार 6 मार्च को डोमिनिकन रिपब्लिक बीच से गायब होने से पहले एक आउटडोर बार में देखा था. उस दौरान वह भी बार में वह सुदीक्षा के साथ था. अब वह भी शक के घेरे में है. एक नए वीडियो फुटेज में अमेरिकी छात्रा को दोस्तों के साथ बार में देखा गया.
रिसॉर्ट से गायब हुई छुट्टी मनाने गई छात्रा
भारतीय मूल की सुदीक्षा कोनांकी अमेरिका की परमानेंट रेजिडेंट थी. वह पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में पढ़ती थी. वह डोमिनिक गणराज्य के पुंटा काना के एक रिसॉर्ट में कॉलेज की ही पांच अन्य छात्राओं के साथ छुट्टियां मनाने गई थी. वहीं से छह मार्च को वह लापता हो गई. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि 20 साल की छात्रा वहां से आखिर गई कहां. सुदीक्षा को आखिरी बार छह मार्च की सुबह देखा गया था.
गायब हुई सुदीक्षा का नया वीडियो फुटेज
सामने आए वीडियो फुटेज में वह अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करती,ड्रिंक एंजॉय करते खुशी से उछलते और अपनी एक दोस्त को हग करते दिखाई दे रही है. उसी वीडियो फुटेज में जोशुआ रीबे बार के बाहर दिखाई दे रहा है,ऐसा लग रहा है कि जैसे वह नशे में है. वह कुछ लड़खड़ा सा रहा है. वहीं एक अन्य युवक भी उसके साथ दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
A post shared by Noticias SIN (@sin24horas)
वीडयो फुटेज में सुदीक्षा कोनांकी और जोशुआ रीबे दोनों ही वही कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं जो पहले जारी किए गए सर्विलांस फुटेज में देखे गए थे. सुदीक्षा ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं और बालों में पोनीटेल बांधी हुई है. वहीं रीबे ने भी वही कपड़े पहने हैं जो पहले की रिकॉर्डिंग में थे.
वहीं दूसरे वीडियो में सुदीक्षा कोनांकी तीन अन्य लड़कियों के साथ RIU होटल और रिसॉर्ट की लॉबी में एक जैसे कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही है. 5 मार्च की रात को वे सभी पुंटा काना में एक रिसॉर्ट नाइट क्लब में पार्टी करने गए थे. सर्विलांस फुटेज में उनको सुबह करीब 4:15 बजे समुद्र तट पर जाने से पहले क्लब में देखा गया. सुबह 5:50 बजे तक उसके सभी दोस्त चले गए. सुदीक्षा रीबे के साथ अकेली रह गई. रीवे से उसकी मुलाकात उसी रात हुई थी. रीयू रिपब्लिका रिसॉर्ट की एक अलग क्लिप में सुदीक्षा कोनांकी रिसॉर्ट के रास्ते पर रीबे के साथ हाथ में हाथ डाले चलते हुए दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
A post shared by Noticias SIN (@sin24horas)
जांच के घेरे मेंजोशुआ रीबे
बता दें कि सुदीक्षा के गायब होने के बाद से मिनेसोटा में सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी का सीनियर स्टूडेंट जोशुआ रीबे पुलिस हिरासत में है. डोमिनिकन पुलिस ने 16 मार्च को सुबह करीब 3 बजे तक उससे पूछताछ की. उस पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है लेकिन जांच जारी रहने तक उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है.
समुद्र की तेज लहर में बह गई सुदीक्षा?
रीबे ने जांच कर रहे अधिकारियों को बताया कि वह और सुदीक्षा दोनों समुद्र में थे. दोनों बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज लहर ने उन्हें अपनी तरफ खींच लिया. उसने सुदीक्षा को पकड़ने की कोशिश की,ताकि वह सांस ले सकें. उसको तैरने में काफी परेशानी हुई. रीवे ने उससे पूछा कि क्या वह ठीक है. लेकिन पानी में होने की वजह से वह उसकी आवाज नहीं सुन पाया. जब तक उनको होश आया सुदीक्षा वहां से जा चुकी थी. उसे वहां न पाकर वह बेहोश हो गया.
अधिकारियों को सुदीक्षा की तलाश
डोमिनिकन अधिकारी सुदीक्षा कोनांकी के वापता होने के 1 दिन बाद भी उसकी तलाश कर रहे हैं. जबकि अधिकारियों को भी लगता है कि वह समुद्र की तेज लहर में डूब गई होगी. वहीं उसके परिवार को शक है कि उनकी बेटी के साथ कुछ तो गड़बड़ हुई है. रीबे इस मामले में अभी भी संदिग्ध है,लेकिन उसके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।