2025-03-18
IDOPRESS
Real Estate Investments In India: भारत में रियल एस्टेट में हुए कुल निवेश में से 47 प्रतिशत ऑफिस एसेट और उसके बाद 27 प्रतिशत इंडस्ट्रीयल और लॉजिस्टिक्स एसेट में हुआ है.
नई दिल्ली:
एशिया पैसिफिक मार्केट में 2024 में रियल एस्टेट निवेश (Real Estate Investments) सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 155.9 अरब डॉलर रहा है और भारत में भी इस सेक्टर में बड़ा निवेश देखने को मिला और बीते वर्ष की दूसरी छमाही में सालाना आधार पर 88 प्रतिशत बढ़कर 3 अरब डॉलर हो गया. यह जानकारी मंगलवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई.
भारत में 2024 की दूसरी छमाही में रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) में आए कुल प्रवाह में से विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 57 प्रतिशत थी. घरेलू निवेशकों ने 1.3 अरब डॉलर का निवेश किया था. इसमें 8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई थी.
कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बादल याग्निक ने कहा,"भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश में मजबूत वृद्धि देखी गई है,2024 में पूंजी प्रवाह में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 6.5 बिलियन डॉलर हो गया है. अनुकूल आर्थिक विकास और सकारात्मक निवेश सेंटीमेंट के कारण यह गति 2025 में भी जारी रहने की उम्मीद है."रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर एशिया पैसिफिक क्षेत्र में रियल एस्टेट निवेश की मात्रा 2025 में मजबूत रहने की संभावना है.