2025-04-07
HaiPress
पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में राहुल गांधी की शिरकत
पटना:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी बेगुसराय में एनएसयूआई की 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल हुए.पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में राहुल गांधी के साथ भारी भीड़ दिखाई दे रही है. लोग सफेद टी-शर्ट पहुंच राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं.
#WATCH | Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi joins NSUI's 'Palayan Roko Naukri Do' Yatra in Begusarai. pic.twitter.com/Eaqn2IyDJH
— ANI (@ANI) April 7,2025
राहुल गांधी ने सफेद टी शर्ट पहन कर इस यात्रा में शामिल होने के लिए कहा है. राहुल की इस अपील पर लोग सफेद टी-शर्ट पहन यात्रा में शामिल हुए हैं. सफेद टी-शर्ट क्यों इसका भी जवाब राहुल गांधी ने दिया है कि इससे पूरी दुनिया को बिहार के नौजवानों का इमोशन दिखेगा. बिहार की समस्याएं समझ आएंगी और सरकार पर प्रेशर पड़े
बिहार में पलायन एक बड़ा मुद्दा है. अक्सर चुनाव में भी ये मुद्दा उठता है. बिहार के चुनाव को देखते हुए राहुल पलायन के मुद्दे उठा रहे हैं. पिछले दो महीने में राहुल गांधी की दो महीने में ये तीसरी बिहार यात्रा है. अगले चार से पांच महीने में यहां चुनावी डंका बज जाएगा. ऐसे में राहुल गांधी जमीन पर उतकर खुद युवाओं को लुभा रहे हैं,ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकें.
राहुल गांधी सोमवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान संरक्षण सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन के बाद गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं से बैठक करेंगे और शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे. उनका प्रस्थान शाम 4:10 बजे होगा.
इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा,"चंपारण सत्याग्रह का आंदोलन हो या सामाजिक न्याय की क्रांति - बिहार की धरती ने हमेशा अन्याय के खिलाफ ठोस कदम बढ़ाया है। आज वो इतिहास फिर से पुकार रहा है." उन्होंने आगे लिखा,"संविधान पर हमलों के खिलाफ,पक्षपात और भेदभाव के विरुद्ध,आर्थिक,सामाजिक समता और न्याय के लिए - आइए,एकजुट होकर आवाज उठाएं. आज पटना में मेरे साथ जुड़े,संविधान सम्मान सम्मेलन से."