2025-04-11
IDOPRESS
Stock Market Holidays in April 2025: अगर हम अप्रैल महीने की बात करें तो इस महीने शेयर बाजार में कुल 3 छुट्टियां हैं. यानि इस महीने तीन वर्किंग दिनों पर शेयर मार्केट बंद रहेगा.
नई दिल्ली:
Stock Market Holidays 2025:शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप सोच रहे हैं कि आज यानी गुरुवार,10 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन शेयर बाजार खुलेगा या नहीं,तो ये खबर आपके लिए है. कुछ इनवेस्टर्स और मार्केट फॉलो करने वालों को कन्फ्यूजन हो रहा है क्योंकि इस समय डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर मार्केट में पहले से ही उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ऐसे में ट्रेडिंग को लेकर लोगों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि आज बाजार खुलेगा या नहीं. तो आइए जानते हैं...
10 अप्रैल 2025 (गुरुवार) – महावीर जयंती14 अप्रैल 2025 (सोमवार) – डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे
साल 2025 में कब-कब बंद रहेगा बाजार?पूरे साल 2025 में शेयर बाजार में कुल 14 छुट्टियां हैं. इनमें से पहली छुट्टी 31 मार्च को ईद के मौके पर थी,और अगली छुट्टी आज यानी 10 अप्रैल को महावीर जयंती पर है. इसके बाद 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन भी बाजार बंद रहेगा. यानी सिर्फ अप्रैल में ही तीन छुट्टियां हैं. साल के बाकी बचे महीनों में भी कई बड़े त्योहारों पर मार्केट बंद रहेगा.इन सभी छुट्टियों में शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. आने वाले महीनों में मार्केट हॉलिडे कितने दिन और किस वजह से होगा ये भी जान लीजिए..
1 मई 2025 – महाराष्ट्र डे15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस27 अगस्त 2025 – गणेश चतुर्थी2 अक्टूबर 2025 – गांधी जयंती21 और 22 अक्टूबर 2025 – दिवाली और बलिप्रतिप्रदा5 नवंबर 2025 – गुरु नानक जयंती25 दिसंबर 2025 – क्रिसमस
BSE और NSE की वेबसाइट पर देखें छुट्टियों की पूरी लिस्टशेयर बाजार की छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप सीधे बीएसई (bseindia.com) या एनएसई की वेबसाइट पर जाएं. बीएसई की वेबसाइट पर जाकर टॉप मेन्यू में 'Trading Holidays' पर क्लिक करने से आपको पूरे साल की 2025 की ट्रेडिंग हॉलीडे लिस्ट मिल जाएगी.ऐसे में अगली बार जब आप निवेश की सोचें,तो इन तारीखों को ध्यान में रखें.