राजस्थान में भजनलाल सरकार दलितों को करवाएगी इंग्लैंड की यात्रा

2025-04-15 HaiPress

जयपुर:

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दलित समाज को डॉ. भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा का अवसर देने की योजना को आगे बढ़ाते हुए अब लंदन की ऐतिहासिक शिक्षा स्थली तक यात्रा करवाने की तैयारी शुरू कर दी है. अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘अंबेडकर तीर्थ योजना' की शुरुआत की. इस दौरान चार तीर्थस्थलों महू,नागपुर,दिल्ली और मुंबई के लिए यात्रियों को रवाना किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा डॉ. अंबेडकर की शिक्षा स्थली लंदन की यात्रा भी इस योजना में शामिल की जा रही है. प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जा चुका है और जल्द ही मंजूरी की उम्मीद है.

गौरतलब है कि लंदन में डॉ. अंबेडकर जिस मकान में रहते थे,उसे भारत सरकार पहले ही अधिग्रहित कर पंचतीर्थ घोषित कर चुकी है. सरकार का मानना है कि यह यात्रा संविधान,संघर्ष और शिक्षा की प्रेरणा बनेगी,खासकर दलित युवाओं के लिए है.

राज्य सरकार ने पहले चरण में 1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करते हुए सालभर में 1000 चयनित लोगों को अंबेडकर तीर्थ यात्रा पर भेजने की योजना बनाई है. यह योजना बीजेपी के उस चुनावी वादे का हिस्सा है,जिसमें कहा गया था कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो दलित समाज को डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap