2025-04-24
HaiPress
Pahalgam Terror Attack: आतंक को पालने वाला पाकिस्तान अब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर झूठा प्रोपैगेंडा फैला रहा है. पाकिस्तान की मीडिया के जरिए भी झूठ फैलाया जा रहा है और किसी भी तरह से पाकिस्तान अब उल्टा भारत को ही कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है,लेकिन इतिहास गवाह है कि भारत में जब-जब कोई आतंकी हमला हुआ है,उसमें पाकिस्तान का हाथ ही सामने आया है. और सच्चाई ये भी है पाकिस्तान ने जब भी भारत से पंगा लेने की कोशिश की,उसे मुंह की खानी पड़ी है.
पाकिस्तान का Samaa TV पर जमकर झूठ परोसा जा रहा है. यहां उल्टा भारत पर ही सवाल उठाने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान की खोखली मीडिया इसे false flag operation बता रही है. अब आपको पाकिस्तान के सबसे मशहूर न्यूज चैनल्स में से GEO NEWS की Fake पत्रकारिता बताते हैं. Geo News के यूट्यूब चैनल का हेडलाइन टाइटल पढ़िए.
अब आप झूठ की दुकान चलाने वाले पाकिस्तान के एक और न्यूज चैनल ARY की हेडलाइन का Title देखिए. इसमें भारत को गीदड़भभकी देने की कोशिश की गई है. इनकी हेडलाइन का टाइटल है...
तो ये थी पाकिस्तान के मीडिया चैनलों में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चल रही झूठी खबरें. आपको बता दें कि भारत इस वक्त आतंकियों को ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर रहा है. पीएम मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख अलग-अलग मीटिंग कर रहे हैं. औऱ आतंकियों को जहन्नुम भेजने की तैयारी चल रही है.