NIA के हाथ पहलगाम आतंकी हमले की जांच, क्राइम सीन पर सबूत जुटाने का काम तेज

2025-04-27 HaiPress

एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ली

नई दिल्ली:

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले ली है. यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद की गई है. मंगलवार को हुए इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से एनआईए की टीमें लगातार मौके पर डटी हुई हैं और अब सबूत जुटाने की प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया है.एनआईए की टीम पहलगाम में आतंकी हमले के स्थल पर पहुंचीं. वे साक्ष्य जुटा रही हैं. साथ ही प्रवेश-निकास मार्गों की जांच कर रही हैं.

चश्मदीदों से होगी पूछताछ

एनआईए के आईजी,डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी इस जांच अभियान की निगरानी कर रहे हैं. बैसरन घाटी की शांत और सुरम्य वादियों में हुई इस दर्दनाक घटना के चश्मदीदों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. ताकि हमले की पूरी घटना क्रम को सिलसिलेवार तरीके से समझा जा सके. जांच टीमें इलाके के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स की भी गहनता से जांच कर रही हैं,ताकि आतंकियों के मूवमेंट और ऑपरेशन के तरीके को समझा जा सके.

फॉरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से पूरे इलाके की बारीकी से छानबीन की जा रही है,ताकि इस नृशंस आतंकी साजिश के हर पहलू को उजागर किया जा सके,जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap