2025-05-09
HaiPress
निक्की हेली ने भारत का किया समर्थन
Nikki Haley with India: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव (India Pakistan Tensions) पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया गया. दूसरे दिन,पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की,जिसे सेना ने विफल कर दिया. इसपर संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने कहा कि मामले में पाकिस्तान को पीड़ित की भूमिका निभाने का कोई अधिकार नहीं है.
Terrorists launched an attack that killed dozens of Indian citizens. India had every right to retaliate and defend itself.
Pakistan does not get to play the victim. No country gets a pass for supporting terrorist activity.
— Nikki Haley (@NikkiHaley) May 8,2025
पाकिस्तान को पीड़ित की भूमिका निभाने का अधिकार नहीं है. किसी भी देश को आतंकवादी गतिविधि का समर्थन करने की छूट नहीं है.
ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान ने नहीं किया सिंधु समझौते का सम्मान,विदेश सचिव ने बताई Indus Water Treaty की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें :-S-400 SAM: जानें भारत का कवच ‘सुदर्शन' क्या है,जिसने पाक का हमला नाकाम किया