2025-05-12
HaiPress
नई दिल्ली:
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बावजूद आम जनजीवन प्रभावित दिखाई दे रहा है. राजौरी में दुकानें बंद हैं. लोग अपने अपने घरों के अंदर हैं. लोगों में सीजफायर की घोषणा के बावजूद पाकिस्तान की मंशा को लेकर डर की स्थिति है. सड़कें लगभग खाली हैं. राजौरी के आम लोगों से एनडीटीवी ने बात की तो बताया कि बिजनेस चौपट है और स्कूल्स बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते.
जम्मू के बक्शी नगर इलाके में शनिवार तड़के भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा पाकिस्तान ड्रोन को इंटरसेप्ट करने और उसमें विस्फोट होने की तस्वीर कैमरा में कैद हो गई है. इस हमले में तीन लोग घायल हुए थे जबकि दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे. यह सीसीटीवी वीडियो शनिवार तड़के करीब 5 बजे का है. यह सीसीटीवी फुटेज जम्मू के बक्शी नगर इलाके का है,जहां शनिवार तड़के पाकिस्तान द्वारा भेजे गए एक ड्रोन को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने लोकेट कर ध्वस्त कर दिया.
यहां आपको ये भी बता दें कि एनडीटीवी से बात करते हुए आर्मी सूत्रों ने बताया कि"रविवार रात को जम्मू-कश्मीर समेत बॉर्डर से सटे अन्य इलाकों में शांति की स्थिति बनी रही थी. किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है और हाल ही के कुछ दिनों में यह पहली शांत रात है."
हालांकि,उम्मीद ये है कि पीओके एक ना एक दिन भारत का हिस्सा होगा. दुकानदारों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है,मोदी पाकिस्तान को सबक जरूर सिखायेंगे. युवा से लेकर बुजुर्ग ये मानते हैं कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे में सीजफायर भले हो गया हो लेकिन पाकिस्तान कब फायरिंग कर देगा,इसपर कोई यकीन नहीं कर सकता.