'वो 16 लाख, हम 6 लाख...': Live TV पर पाक के पूर्व अफसर Indian Army से थर-थर क्यों कांपे?

2025-05-12 IDOPRESS

भारत ने 100 से ज़्यादा आतंकवादियों का खत्म किया.

"याद रखिए चार दफा इंडिया ने आप पर पूरा अटैक करने का प्लान बना लिया था. उसकी 16 लाख की आर्मी है. आपके पास 6 लाख है. कोई भी 'गजवा' हमें नहीं बचा पाता. मैं आप से कह रहा हूं किये बड़े हालात मुश्किल से मुश्किल हो जाते. लेकिन हमें सोचना चाहिए कि क्या करना है"...ये कहना हैपाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर का. उन्होंने डॉन टीवी को दिए इंटरव्यू में साफ तौर से पाकिस्तान की स्थिति को साफ किया और बताया कि पाकिस्तान फिलहाल भारत से मुकाबला करने की हालात में नहीं है.

100 से ज़्यादा आतंकवादियों का किया खात्मा

पाकिस्तान जो आए दिन गीदड़ भभकी देता है,लेकिन अब खुद उनके रिटायर्ड अफसरों की नीदें उड़ चुकी है. वजह है भारतीय सेना की और से 7 मई को किया गया ऑपरेशन ‘सिंदूर'. इस ऑपरेशन में भारत ने PoK और पाकिस्तान में मौजूद 9 टेरर लॉन्चपैड्स को टारगेट किया. जैश-ए-मोहम्मद,लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों के 100 से ज़्यादा आतंकवादियों का खत्म कर दिया. पाकिस्तान ने कहा भारत ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया लेकिन पाकिस्तान का झूठ तब खुला,जब खुद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने मान लिया कि भारत की स्ट्राइक में उसके 10 रिश्तेदार और 4 टॉप सहयोगी मारे गए हैं.

भारत ने हमला किसी नागरिक पर नहीं किया. भारत ने मारा आतंक के अड्डों को. वो अड्डे,जहां से हमारे मासूमों के खून की साजिशें रची जाती थीं. भारत के साथ हुए सीजफायर समझौते से पहले पाकिस्तान लगातार ड्रोन और गोलाबारी से दिखावा कर रहा था,लेकिन हकीकत ये थी कि उनका मनोबल टूट चुका था. खुद के लोग कह रहे थे कि हम मुकाबला नहीं कर सकते. जिसका प्रमाण है पाकिस्तान के डॉन टीवी का ये वीडियो. जिसमें पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर सच बयां कर रहे थे.

हालांकि मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान युद्धविराम समझौते पर आ गया. पूरी दुनिया जानती है कि भारत शांति प्रिय देश है इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ अपने गुस्से के बावजूद भारत युद्धविराम के लिए तैयार हो गया. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की. जिसकी पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी की थी. भारत शांति चाहता है. लेकिन भारत अब चुप नहीं रहेगा. पीएम मोदी का संदेश साफ है. पाकिस्तान की तरफ से गोली चलेगी तो हमारी तरफ से गोला चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap