2025-05-13
IDOPRESS
राम चरित मानस की पंक्तियां... विनय न मानत जलधि जड़,गए तीन दिन बीत. बोले राम सकोप तब,भय बिनु होय न प्रीत... 'मतलब ये कि जब विनम्रता से समुद्र नहीं पिघला और तीन दिन बीत गए,तब श्रीराम ने क्रोधित होकर कहा,‘भय के बिना प्रेम नहीं होता'. यह चौपाई उस समय की है जब श्रीराम ने समुद्र से रास्ता देने की प्रार्थना की. लेकिन समुद्र के न मानने पर उन्होंने कठोर रुख अपनाया. आज ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को बताने आए एयर मार्शल अवधेश भारती ने रामचरित मानस की पंक्तियों का इस्तेमाल ये संदेश देने के लिए किया कि भारत शांति और संवाद को प्राथमिकता देता है. लेकिन जब वो प्रयास विफल होते हैं,तो वो दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटता.
बार बार इस बात के सबूत मिले हैं कि पाकिस्तानी फौज वहां की सरकार के काबू में नहीं रहती. साथ ही आतंकवाद से फौज का गहरा रिश्ता होता है. ऐसे में क्या पाकिस्तान से एटमी हथियार छीन नहीं लेना चाहिए? पस्त पाकिस्तान का ये सबसे ज्यादा सबूत है. तस्वीरें और वीडियो में यह दिख रहा है कि भारत के सटीक हमले में नूर खान एयरबेस को कितना भारी नुकसान पहुंचा है.
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है. निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे. पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था.#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says,"In the last few years,the character of terrorist activities have changed. Innocent civilians were being attacked.. 'Pahalgam tak paap ka ye ghada bhar chuka tha'..." pic.twitter.com/Nr21vVKSTo
— ANI (@ANI) May 12,2025
पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर से सटे नूरखान एयरबेस से सभी लड़ाकू विमानों और ड्रोन हमलों का नियंत्रण किया जाता है. भारत में हुए मिसाइल और ड्रोन हमले इसी एयरबेस से किये गए थे. इसी के पास नेशनल कमांड अथोरिटी की बिल्डिंग भी है,जो पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की देखरेख करता है. इसे पाकिस्तान का परमाणु कमांड सेंटर भी कहा जाता है. परमाणु कमांड सेंटर के भारतीय मिसाइल के जद में आने के खतरे में पाकिस्तानी सेना में कंपकपी पैदा कर दी.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | On being asked about the message being conveyed by using Ramdhari Singh Dinkar's poem in the video presentation,Air Marshal AK Bharti says,"...'विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति'.." pic.twitter.com/WBDdUI47oX
— ANI (@ANI) May 12,2025परमाणु कमांड सेंटर के नष्ट होने के बाद पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है,जिसकी धमकी वह भारत को लगातार देता रहा है और 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से ही परमाणु युद्ध की धमकी दिखाकर दुनिया से भारत को रोकने की अपील करता रहा है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मैं अब भी मानता हूं और बहुत दृढ़ता से मानता हूं कि परमाणु हथियार कोई विकल्प नहीं होगा,क्योंकि इससे दोनों देश नष्ट हो जाएंगे. यह केवल तभी एक विकल्प है जब हमारा अस्तित्व बहुत ही अनिश्चित स्थिति में हो और,हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा है.
नूर खान एयरबेस पर हमले के एक दिन पहले भी भारत रावलपिंडी पर ड्रोन हमला करने में सफल रहा था. पाकिस्तान की ओर से बताया गया कि ड्रोन रावलपिंडी स्टेडियम पर गिरा. लेकिन असल में जिस जगह पर ड्रोन गिरा उसके पास आईएसआई के कश्मीर डिवीजन का दफ्तर है. जाहिर है भारत ने दिखा दिया कि पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर समेत तमाम सैन्य ठिकाने भारतीय मिसाइलों की जद में हैं,वह कहीं भी सटीक हमला कर सकता है.
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि शायद पहली बार पाकिस्तान को अहसास हुआ कि भारत उसके परमाणु हथियारों को नाकाम करने में भी सक्षम है. लेकिन दिक्कत ये है कि उसके परमाणु बम उस फौज के हाथों में हैं जो सरकार की बात नहीं मानती. साथ ही पाकिस्तानी फौज और आतंकवादियों में कोई अंतर भी नहीं है. ऐसे में क्या ये मुमकिन है कि पाकिस्तान की परमाणु ताकत छीन ली जाए.
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि यह एक अलग तरह का युद्ध था और ऐसा होना तय था. भगवान न करे,लेकिन अगर हम एक और युद्ध लड़ते हैं,तो वह इस युद्ध से बिल्कुल अलग होगा. हमें दुश्मन को हराने के लिए आगे रहना होगा.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says,"...This was a different kind of warfare and is bound to happen. God forbid,but if we fight another war,that would be completely different from this one. It is a cat-and-mouse game,and we need to be ahead of the… pic.twitter.com/AJTZ3zQrv2
— ANI (@ANI) May 12,2025पाकिस्तान का परमाणु ताकत होना मानव सभ्यता पर एक बड़ा खतरा है. जैसे जैसे आतंकवाद बढ़ेगा ये खतरा बढ़ता ही जाएगा.